इन उपायों को करने से खुश होती है Mata Lakshmi, होने लगती है धन की बरसात
कुछ उपाय बता रहे हैं, जिनको करने से माता लक्ष्मी खुश होती हैं। आपके ऊपर धन की बरसात होने लगती है।

Newz Funda, Trending Desk हर कोई चाहता है कि वह धनवान बने। उसके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा रहे। लेकिन इसके लिए कुछ खास उपाय करने होते हैं। जिनके बाद माता की व्यक्ति पर कृपा होने लगती है।
उसके रास्ते में कभी धन की कमी नहीं आती है। नया साल भी शुरू होने वाला है। इसके लिए कुछ उपाय बता रहे हैं, जिनको करने से आपके घर में भी माता का वास होगा और धन की कमी कभी नहीं आएगी।
हिंदू धर्म में देखने में आता है कि तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र मानते हैं। मान्यता होती है कि जिस घर में यह होता है, माता की कृपा सदैव उस पर रहती है। तुलसी की मंजरी का उपाय करने के बाद माता की असीम कृपा भक्तों को मिलती है।
उनके ऊपर कठिनाइयां नहीं आती हैं। नए साल में आपको जो प्रयोग बता रहे हैं। वे जरूर करने चाहिए। इससे माता रानी आपके ऊपर खूब कृपा बरसाएगी।
इन उपायों को करने से होगी माता की कृपा
अगर घर में विवाद होता है, तो लड़ाई-झगड़ों को दूर करने के लिए किसी भी शुभ दिन मौका पाकर मंजरी को तोड़ लें। इसके बाद गंगाजल का छिड़काव पूरे घर में करने से विवाद दूर होने लगते हैं। कोशिश करें कि पैरों में मंजरी को कोई दाना न आए।
या फिर किसी लाल कपड़े को लेकर इसमें तुलसी की मंजरी बांध लें। फिर इसको धन वाली जगहों पर रखने से भी घर में कंगाली दूर होती है। साल की शुरुआत पर ऐसा जरूर करें।
साल के पहले शुक्रवार को माता को तुलसी की मंजरी जरूर अर्पित करें। इससे घर में कंगाली की हालत दूर हो जाएगी।
शिवलिंग पर भी मंजरी को चढ़ा सकते हैं। लेकिन कभी भी गणेश और शिव भगवान को तुलसी अर्पित नहीं की जाती है।
कोशिश करें कि ज्यादा मंजरी आने पर इसको तुलसी से हटा दें। माना जाता है कि ज्यादा मंजरी आने से तुलसी को कष्ट होता है। इस बात का जरूर ध्यान करें।