home page

डॉक्टरों ने जब 4 साल की बच्ची का सर्जरी के लिए पेट फाड़ा, तो फटी की फटी रह गई आंखें

बच्ची को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब एक्सरे रिपोर्ट आई तो कुछ ऐसा सामने आया, जिसे देखते ही बच्ची के माता-पिता...
 | 
beeds
Newz Funda, Viral Desk सोशल मीडिया में अक्सर अजीबो गरीब मामले सामने आ रहे हैं। कोई सिक्के निगल रहा है, तो कोई अपने सर के बाल। जब किसी के पेट में दर्द होता है तो ऐसे कारण निकल कर सामने आते है, कि लोग हैरान ही हो जाते है। 

चीन से ऐसा ही एक बेहद खतरनाक मामला सामने आया है। जिसमें एक चार साल की बच्ची को पेट दर्द होने पर अस्पताल ले जाया गया तो एक्सरे रिपोर्ट में कुछ ऐसा सामने आया कि जिसे देखते ही बच्ची के माता पिता बेहोश हो गए।

अनजाने में की गई बड़ी गलती

मीडिया रिपोर्ट्स के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में चार साल की इस बच्ची के जाने अनजाने में चुंबकीय बीड्स  निगल जाने के बारे में बताया गया है। यह बीड्स बहुत छोटी माला के मोतियों के बराबर थे। बच्ची ने कब एक- एक करके 61 मैग्नेटिक बीड्स निगल लिए, कि माता- पिता को कुछ पता ही नही चला।

एक्सरे रिपोर्ट के मुताबिक

बच्ची के माता- पिता के अनुसार बच्ची के पेट में कई दिनों से दर्द हो रहा था। जब एक महीने बाद डॉक्टर को दिखाया गया तो डॉक्टर ने एक्सरे किया, रिपोर्ट में  कुछ ऐसा आया कि पैरेंट्स के होश ही उड़ गए। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के पेट में  काफी ज्यादा संख्या में छोटे छोटे कंचे हैं।

आंत में बन गए थे कई सारे छेद

यह बीड्स सोयाबीन के आकार के मैग्नेट वाले खिलौने होते हैं। बीड्स निकालने के लिए बच्ची की सर्जरी की गई। चुंबकीय बीड्स की संख्या इतनी ज्यादा थी, कि उन्हें हटाने के लिए सर्जरी 3 घंटे तक चली। डॉक्टरों का कहना है कि अगर सर्जरी में देर होती तो बच्ची की जान भी जा सकती थी।

डॉक्टरों ने बताया कि  यह छोटी चुंबकीय गेंदें पेट में आपस में चिपक गए थे और इससे आंत की दीवार पर कई सारे छेद बन गए थे। सर्जरी के बाद फिलहाल अब वो खतरे से बाहर है। ऐसे में इस तरह के खिलौने अब बच्चों के लिए खतरे बन गए है।