home page

MS DHONI जानें क्यों, परिवार समेत सीधा पहुँच गए एक टीटी के घर

2015 के IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के एक मैच के दौरान धोनी एक दोस्त के घर पहुंचे जो कि रेलवे... 
 | 
धोनी

Newz Funda, New Delhi महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ 2015 के IPL में Chennai Super Kings के एक मैच लिए पहली बार रायपुर गए थे। जब धोनी को पता चला की उनके एक मित्र विपिन रायपुर में ही रहते है तो वे खुद परिवार के साथ उसे मिलने पहुँचे।

एक बार तो विपिन को विश्वास ही नही हो रहा था कि इतनी बड़ी हस्ती बन चुके धोनी उसे मिलने आये है। धोनी और विपिन रेलवे की नौकरी के समय रूममेट थे।

रेलवे की नौकरी में हुई थी दोस्ती

विपिन ने बताया कि रेलवे की नौकरी के दौरान ही महेन्द्र से दोस्ती हुई थी । क्रिकेटर बनने से पहले धोनी ने पांच साल तक रेलवे में टिकट चेकर का काम किया था। रेलवे की नौकरी के समय ही  धोनी और विपिन सिंह खड़गपुर में रूममेट थे। 2000 से लेकर 2005 तक धोनी उनके साथ टीटी थे।

विपिन आज भी खड़गपुर रेलवे में टीटी की पोस्ट पर है। धोनी और विपिन एक साथ क्रिकेट प्रैक्टिस भी करते थे। उस समय धोनी झारखंड के लिए रणजी खेलते थे और विपिन छत्तीसगढ़ के लिए क्रिकेट खेलते थे।

मदद करके दिखावा नही करते 

धोनी हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे। धोनी विपिन से एक साल सीनियर थे। जब विपिन ने जॉब ज्वाइन की तो पहले महीने ही उसे पैसों की जरूरत पड़ गई तो महेंद्र ने ही सहायता की थी।

जब वह पैसो के लिए अपने घर फोन करने लगे तो धोनी ने उसे रोक दिया और पैसे देते हुए कहा कि तुम परेशान मत हो जब तक तुम्हारी तनख्वाह नही आती तब तक इन पैसो का प्रयोग कर लों।

विपिन ने बताया कि हम पिक्चर देखने, रात को घूमने, चाय पीने भी एक साथ ही जाते थे। हैरानी की बात यह है कि वह आज इतने व्यस्त है कि अपने परिवार को पूरा समय नहीं दे पाते पर वे मुझे मिलने आयें। इतने समय बाद उनसे मिल कर बहुत अच्छा लगा।