home page

साल 2023 में इतने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, Goverment ने जारी की गई 'DRY DAY' की लिस्ट

कुछ खास दिनों पर शराब बंद का आपको पता ही है, लेकिन पूरे साल में ऐसे बहुत सारे दिन होते है, जब देश में 'ड्राई डे' घोषित होता है...
 
 | 
dry day

Newz Funda, New Delhi  क्या आपको पता है कि साल 2023 में कब-कब शराब नही मिलेगी। यानी किस-किस दिन ड्राई डे मनाया जायेगा। कुछ खास दिनों का तो आपको पता ही है, लेकिन पूरे साल में ऐसे बहुत सारे दिन होते है, जब देश में 'ड्राई डे' घोषित होता है।

इसलिए इस साल पार्टी का प्लान बनाने से पहले ये लिस्ट जरूर नोट कर लीजिए, ताकि आप उन दिनों का अपना इंतजाम एक दिन पहले ही कर लें। जो लोग हर रोज दारू पीते है उनके लिए एक दिन भी शराब के बिना रहना मुश्किल होता है। आइए आपको दिखाते है 2023 में 'ड्राई डे' की पूरी लिस्ट।

- जनवरी में इन 3 दिनों को 'ड्राई डे' होगा

14 जनवरी,  रविवार,  मकर संक्रांति

26 जनवरी,  शुक्रवार, गणतंत्र दिवस

30 जनवरी,  शनिवार, शहीद दिवस

- फरवरी में भी इन 3 दिनों पर शराब बंद रहेगी

15 फरवरी, बुधवार, स्वामी दयानंद सरस्वती दिवस

18 फरवरी, शनिवार, महाशिवरात्रि

19 फरवरी, रविवार, महाराज छत्रपति शिवाजी जयंती

- मार्च में 2 दिन ठेके बंद रहेंगे

8 मार्च, बुधवार, होली

30 मार्च, गुरुवार, रामनवमी

-अप्रैल में  4 दिन का दर्द झेलना पड़ेगा

4 अप्रैल, मंगलवार, महावीर जयंती

7 अप्रैल, शुक्रवार, गुड फ्राइडे

14 अप्रैल, शुक्रवार, अंबेडकर जयंती

22 अप्रैल, शनिवार, ईद-उल-फितर

- मई में सिर्फ 1 दिन के लिए नही मिलेगी

1 मई, रविवार, महाराष्ट्र दिवस

- जून में भी 1 ही दिन गुजारना है

29 जून, गुरुवार, अषाढ़ी एकादशी

-जुलाई में दो दिन शराब के बिना रहना पड़ेगा

3 जुलाई, सोमवार, गुरु पूर्णिमा

29 जुलाई, शुक्रवार, मुहर्रम

- अगस्त में 1 दिन के लिए शराब की छुट्टी

15 अगस्त, मंगलवार, स्वतंत्रता दिवस

-सितंबर में  3 दिन का होगा 'ड्राई डे'

6 सितंबर, बुधवार, जन्माष्टमी

19 सितंबर, बुधवार, गणेश चतुर्थी

28 सितंबर, गुरुवार, अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद

-अक्टूबर में 4 दिन शराब नहीं मिलेगी। इस महीने में एक दिन का सबको पता है, लेकिन बाकी तीन दिन की लिस्ट नीचे दी गई है

2 अक्टूबर, सोमवार, गांधी जयंती

8 अक्टूबर, रविवार, प्रोहिबिशन वीक (महाराष्ट्र)

24 अक्टूबर, गुरुवार, दशहरा

28 अक्टूबर, शनिवार, महर्षि वाल्मीकि जयंती

- नवंबर में 3 दिन शराब की छुट्टी रहेगी

12 नवंबर, रविवार, दिवाली

23 नवंबर, गुरुवार, कार्तिक एकादशी

27 नवंबर, सोमवार, गुरुनानक जयंती

- दिसंबर में साल के अंत में सिर्फ 1 दिन को ही नही मिलेगी

25 दिसंबर, सोमवार, क्रिसमस