home page

Mobile चोरी होने पर घबराने के बजाय करें ये काम, फटाफट पता लग जाएगी live location

अगर मोबाइल चोरी हो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। फटाफट कुछ बातों का पालन करना जरूरी है।

 | 
afds

Newz Funda, Viral Desk अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। कुछ बातें बता रहे हैं, जिसके बाद आसानी से चोर का पत लग सकेगा। बस आपको उसकी लाइव लोकेशन जानने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना जरूरी है। 

आपको एक Mobile tracker app के बारे में बता रहे हैं, जो ऐसे हालात में मदद करेगी। ये काम की ट्रिक आपको आगे खबर में विस्तारपूर्वक बता रहे हैं।

आप mobile को IMEI number की मदद से भी ट्रैक कर सकते हैं। आजकल देखने में आ रहा है कि मोबाइल गुम होने पर लोग काफी टेंशन में आ जाते हैं। महंगे मोबाइल के साथ ही आपको सिम और अन्य कांटेक्ट्स खो जाने के कारण दिक्कतें होती हैं।

लेकिन अब टेंशन लेने की जरूरत ही नहीं है। अगर आपके साथ ऐसी कोई घटना घट जाए, मोबाइल गिर जाए या किसी और कारणों से मोबाइल छूट जाए तो आपको इस खबर को जरूर पढ़ना चाहिए। इस खबर में बता रहे हैं कि किसी गुम हुए मोबाइल को आप वापस पा सकते हैं।  

सबसे पहले बात करते हैं IMEI नंबर की। जो हर फोन का यूनीक होता है। इस नंबर के जरिए आप मोबाइल को वापस पा सकते हैं। इस नंबर को हमेशा ही संभालकर रखना चाहिए।

यह नंबर आपके बिल पर अंकित होता है। इसे मोबाइल के बॉक्स में भी देखा जा सकता है। इस नंबर का पता होगा तो तुरंत गुम मोबाइल को वापस पा सकते हैं। 

ऐसे पकड़ सकेंगे चोर को

मोबाइल फोन ट्रैकर ऐप में जैसे ही आप इस नंबर को लगाएंगे, यह उसकी लोकेशन के बारे में बता देगा। चाहे चोर ने आपका फोन स्विच ऑफ भी कर दिया हो। लेकिन लोकेशन इस पर आ जाएगी। इस तरह चोर को पकड़ सकेंगे। 

इसके अलावा एक और भी ऑप्शन है। जो काफी सही भी है। यह है Google का Find My Devices, जिससे गुम मोबाइल को आसानी से खोजा जा सकता है। सबसे पहले इस फीचर को मोबाइल में इंस्टॉल करना जरूरी है।

इसके बाद सर्विस को चालू रखिए। लेकिन इसमें मोबाइल की शेयरिंग लोकेशन ऑन होनी जरूरी होती है। जिसके बाद यह दूसरे मोबाइल से सर्च करने पर गूगल मैप पर दिखने लगता है। ह न कमाल की चीज। इससे मोबाइल के बारे में जानकारी मिल जाती है।