IndiGo प्लेन में टेक-ऑफ के दौरान उठी चिंगारी, दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रोका गया
Newz Fast, New Delhi दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में से संदिग्ध चिंगारी निकलने से आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने पर विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया, जिससे विमान की उड़ान को रद्द करना पड़ा।
विमान में बैठे यात्रियों ने जब विमान की खिड़की से आग लगी देखी तो उनमें हडकंप मच गया। रिपोर्ट्स से मिली जानकारी अनुसार, आईजीआईए कंट्रोल रूम को शुक्रवार रात 10 बजकर 08 मिनट पर दिल्ली से बेंगलुरू जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-2131 के इंजन में आग लगने की सूचना मिली ।
इस फ्लाइट में 177 यात्री के साथ क्रू दल के 7 सदस्य सवार थे। हालांकि, गनीमत रही कि फ्लाइट उड़ने से पहले ही ये हादसा हो गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। सामाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसारए यह हादसा इंडिगो की फ्लाइट 6E.2131द्ध मे हुआ जो दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी।
Indigo 6E 2131
— Priyanka Kumar (@PriyankaaKumarr) October 28, 2022
Scary experience on Delhi runway!
This was supposed to be a take off video but this happened. #indigo pic.twitter.com/6kcKCSVLOh
सुरक्षित है सभी यात्री और क्रू मेंबर्स
इस घटना के बाद इंडिगो एयरलाइन की ओर से बयान जारी करते हुए बताया गया है कि विमान 6ई2131 दिल्ल्ी से बैंगलोर के लिए उड़ान भरने के दौरान एक तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा।
समस्या को देखते हुए विमान के पायलट ने टेकऑफ को रोक दिया और विमान अपने बे पर वापिस लौट आया। एयरलाइन ने जानकारी देते हुए बताया कि विमान में बैठे सारे यात्रि और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं।
एयरलाइन ने जानकारी दी की अब फ्लाइट ऑपरेशन क लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उड़ान भरी जा सके।
अकासा एयर के विमान से टकराया था पक्षी, उतारा सुरक्षित
इंडिगो एयरलाइन के इस हादसे से ठीक एक दिन पहले भी आकासा एयर के एक विमान के साथ भी दुर्घटना हुई थी। अकासा एयर के एक विमान से गुरुवार को अहमदाबाद से दिल्ली जा रहा था जिस समय उसमें पक्षी टकरा गया था।
हालांकि, इसके बावजूद विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लेडिंग कर ली थी। एयरलाइन ने बताया कि बोइंग 737 मैक्स विमान सुरक्षित उतर गया और विमान के आगमन पर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।
पिछले कुछ समय से बढ़ीं विमान में गड़बड़ी की घटनाएं
पिछले कुछ महीनों से कई फ्लाइट्स में गड़बड़ियों की खबरें आ चुकी हैं। कई की इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ी। गड़बड़ी के सबसे ज्यादा मामले स्पाइसजेट की फ्लाइट्स में सामने आए।
इंडिगो और एयर इंडिया के विमानों में भी तकनीकी खामिया देखने को मिली हैं। ताजा मामले में इंडिगो की फ्लाइट में चिंगारी किस वजह से उठीए यह अभी सामने नहीं आ पाया है।