home page

बैंकॉक-कोलकाता फ्लाइट में यात्री ने Seat एडजस्ट नहीं की तो जमकर पीटा, देखिए वायरल हुआ Video

बैंकॉक-कोलकाता फ्लाइट में एक यात्री से मारपीट का मामला सामने आया है। उसने सीट एडजस्ट करने से इन्कार कर दिया था।

 | 
fsad

Newz Funda, New Delhi फ्लाइट में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह वीडियो बैंकॉक से इंडिया आ रही फ्लाइट का बताया जा रहा है। जिसमें एक युवक के साथ जमकर मारपीट हो रही है।

इस वीडियो के बाद एयरलाइन का भी आधिकारिक बयान सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि केबिन क्रू के सेफ्टी इंस्ट्रक्शन का पालन करने से मना करने के बाद ही मारपीट हुई है, जो 26 दिसंबर का मामला है।

ये फ्लाइट Thai Smile Airways की थी, जो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से कोलकाता के लिए आई।

क्रू मेंबर्स की ओर से दिया गया नियमों का हवाला

आपको बता दें कि क्रू मेंबर्स की ओर से यात्रियों से अपील की गई थी कि वे टेकऑफ के लिए अपनी सीटें सीधी एडजस्ट कर लें। आमतौर पर ही इस नियम का पालन टेकऑफ के लिए किया जाता है।

जिसके बाद एक यात्री की ओर से ऐसा करने से इन्कार कर दिया गया। इस यात्री ने कहा कि उसे पीठ में दर्द है। वह ऐसा नहीं करेगा। इसके बाद फिर से उससे अपील की गई, उसको नियमों का भी हवाला दिया गया, लेकिन वह नहीं माना।

यात्री की ओर से सीट को सीधा नहीं किया गया, वह अपनी सीट को झुकाकर ही बैठा रहा। यात्री को चेतावनी दी गई थी कि वह नहीं माना तो फ्लाइट कैप्टन को इसके बारे में बताया जाएगा।

इसके बाद भी यात्री की ओर से क्रू मेंबर्स से कहा गया कि वे कैप्टन को बता सकते हैं। इसके बाद अन्य लोगों की ओर से भी उसे नियम मानने को कहा गया। लेकिन इसी बीच एक अन्य व्यक्ति से उसकी कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते बहस के बाद मारपीट में बदल गई।  

इस मारपीट का किसी अन्य यात्री की ओर से वीडियो भी बना लिया गया। जिसमें साफ दिख रहा है कि सीट को एडजस्ट करने से मना करने वाला व्यक्ति पिटाई से बचने की कोशिश कर रहा है।