home page

ठंड में इन तरीकों से चलाएंगे Bike तो पास भी नहीं फटकेगी सर्दी, फ्री में तैयार करें ये जुगाड़

अकसर देखने में आता है कि लोग सर्दी आते ही बाइक राइडिंग को छोड़ देते हैं। लेकिन आपको कुछ जुगाड़ बता रहे हैं।

 | 
afds

Newz Funda, New Delhi Bike Riding करते हैं और ठंड में भी मजबूरी है, तो आपके लिए काम की खबर लेकर आए हैं। अगर Winter में ठंड के कारण बाइक पर जाने में परेशानी होती है, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

कुछ तरीके बता रहे हैं, जिससे आप सर्दियों में भी तेजी के साथ बाइक को दौड़ा सकते हैं। आपको जरा सी भी ठंड नहीं लगेगी। बाइक को चलाना सर्दियों में काफी मुश्किल भरा काम माना जाता है।

लेकिन अब कुछ जुगाड़ आपको बता रहे हैं, जिसके बाद सर्दियों में भी बाइक चलाना काफी आसान आपके लिए हो जाएगा। 

जो Bike Tips Winter सीजन में बता रहे हैं, वे बड़े काम के हैं। बाइक चलाते समय हवा के शरीर से टकराते ही कंपकंपी पैदा होती है। जिससे ठंड लगती है। लेकिन बाइक चलाने से पहले खुद को पैक कर लें। जिससे सर्दी नहीं लगेगी। 

अपनाएं ये नुस्खे तो ठंड से मिलेगा छुटकारा

सबसे पहले खुद को फुल फुल स्लीव्स की शर्ट या टी-शर्ट से कवर कर लें। फिर ऐसी जैकेट पहनें, जिससे हवा पार न हो। जींस और जूते पहनना नहीं भूलें। हेलमेट भी यूज करें।

आपको बता दें कि हेलमेट हादसे के अलावा ठंड से भी आपकी रक्षा करेगा। इससे सिर, कान और नाक को हवा नहीं लगेगी, तो आपको सर्दी भी महसूस नहीं होगी। 

दूसरी बात। अगर आपकी जैकेट अच्छी क्वालिटी की नहीं है तो अखबार को चेस्ट पर लगाकर फिर जैकेट को बंद करें। इससे हवा अंदर जा ही नहीं पाएगी। आपका ठंड से बचाव हो जाएगा।  

दूसरा ऑप्शन है गर्म जर्सी। जिसमें भी अखबार लगाया जा सकता है। इससे भी हवा क्रॉस नहीं होगी और आप सर्दी से बचे रहेंगे। आपको बता दें कि इससे ठंड बिल्कुल भी महसूस नहीं होगी। इस जुगाड़ को आप घर की रद्दी से ही कवर कर पाएंगे।