Online Gaming का चस्का है तो पढ़ लें यह खबर, अब इसके ऊपर लगने वाला है ये टैक्स
कई लोगों को Online Gaming की लत होती है। लेकिन अब इसके ऊपर टैक्स देना होगा।
Newz Funda, New Delhi जिन लोगों को Online Games खेलने की लत है, खासकर Kids। उनके अभिभावकों के लिए भी हम यह काम की खबर लेकर आए हैं।
ऐसे लोगों की जेब हल्की करने के लिए अब केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBIC) की ओर से खास नियम बनाया गया है।
अगर इसमें आपकी जीत होती है, तो ऑनलाइन गेम में जितनी रकम को दांव पर लगाया गया है, इस राशि पर 28 परसेंट तक GST चार्ज किया जाएगा।
आजकल देखने में आया भी है कि Online Free Games को लेकर भी लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है। लोग घंटों तक इस पर गुजार देते हैं बिना भूख और प्यास की परवाह किए।
लेकिन अब ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) में देखने में आया है कि इसमें पैसे कमाने के भी प्लान आए हैं। लेकिन सावधान हो जाइए। अब ऐसा करने पर सरकार की ओर से ऑनलाइन गेम पर 28 परसेंट की दर से जीएसटी को चार्ज किया जाएगा।
मंत्रियों का समूह भी किया गया है गठित
यह सब अब केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBIC) की ओर से वसूला जाएगा। जिसके बारे में इसके प्रमुख विवेक जौहरी का बयान सामने आया है।
जिसमें कहा गया है कि अगर निश्चित तौर पर रिजल्ट जीत का रहने वाला है तो जितनी राशि को आपने दांव पर लगाया है। उस पूरी राशि पर ही अब 28 परसेंट की दर से जीएसटी को वसूल किया जाएगा।
आपको बता दें कि ऑनलाइन गेम पर मंत्रियों के समूह (GOM) को भी गठित किया गया है। जिनकी रिपोर्ट पर इस बार जीएसटी परिषद की हुई मीटिंग में भी कोई चर्चा नहीं की जा सकी है।
इसको लेकर माना यही जा रहा है कि जो कॉपी रिपोर्ट को लेकर भेजी गई थी, उस पर चर्चा इसलिए नहीं हो सकी, क्योंकि यह टाइम पर नहीं मिल सकी थी।