home page

अगर ये सेटिंग ऑन है तो एक फोटो से भी हैक हो सकता है आपका फोन और WhatsApp, फटाफट ऐसे लगाएं पता

हैकिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसका कारण होता है एक खास सेटिंग। जिसके बारे में बता रहे हैं।

 | 
afd

Newz Funda, New Delhi फोन और WhatsApp Hack होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसका कारण एक सेटिंग का ऑन होना होता है। आपको बता दें कि अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता कि उनके फोन की कौन सी सेटिंग ऑन है।

इसका फायदा ही हैकर्स उठाते हैं। जो सिर्फ एक फोटो भेजकर ही आपके फोन या वाट्सएप को हैक कर लेते हैं। इसके बाद आपको नुकसान पहुंचाते हैं। बता दें कि समय के साथ ही हैकर्स ने हैकिंग के खेल में कई बदलाव कर लिए हैं।

अब आपको बता दें कि अगर ये सेटिंग ऑन है तो कैसे इसका पता लगाकर तुरंत ऑफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरे मामले के बारे में विस्तार से। जिसकी जानकारी आपको खबर में दे रहे हैं।

हैकर्स ऐसे करते हैं शिकार

दरअसल फोन और WhatsApp को हैक करने का ये मामला GIF इमेज से जुड़ा होता है, जिसका फायदा हैकर्स की ओर से उठाया जाता है। लोगों को जाल में फांसने के लिए हैकर्स फिशिंग लिंक का यूज करते हैं। जिसके बाद ये आपके फोन में घुस जाते हैं और आपको आर्थिक तौर पर कंगाल कर देते हैं।  

क्योंकि हर आदमी को पता नहीं होता WhatsApp सेटिंग के बारे में। यहां पर कई सेटिंग ऑन होती हैं। जिसकी जानकारी नहीं होती। इसके बाद ही शुरू होता है हैकर्स का काम, अगर आपकी भी कोई WhatsApp सेटिंग ऑन है, तो इसका शिकार बन सकते हैं। 

ऐसे लगाएं पता सेटिंग के बारे में

अभी तक हैकर्स जिस लिंक को हैकिंग के लिए यूज करते थे, वह था फिशिंग लिंक। लेकिन अब हैकर्स GIF इमेज में भी फिशिंग अटैक को यूज करने लगे हैं, जिसको इनकी ओर से GIFShell का नाम देकर लोगों को शिकार बनाया जा रहा है।

हालांकि समय के साथ WhatsApp भी अपने आपको अपडेट करता रहता है। लेकिन एक गलती की वजह से आप हैकिंग का शिकार बन सकते हैं। बहुत से लोगों की WhatsApp सेटिंग में Media Auto Download का फीचर ऑन रहता है, जिसका फायदा ही हैकर्स की ओर से उठाया जाता है।

अगर ये सेटिंग ऑन है, तो आपको जो वीडियो, GIF, इमेज या दूसरी फाइल्स मिलेंगी, वे ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएंगी। लेकिन इस सेटिंग को बदला जा सकता है।

बंद करने के लिए WhatsApp की सेटिंग को खोलें। यहां पर Storage and Data के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद जो ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड का ऑप्शन दिखे, उसको ऑफ कर दें।