Girlfriend: लड़के की जगह प्रेमिका दे रही थी पेपर, पकड़े जाने पर पुछा तो बताया ये कारण
Couple Goal: सोशल मीडिया पर एक कपल गोल की वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें देखा गया है कि लड़की अपने प्रेमी को पास कराने के लिए खुद पेपर दे रही थी.

Newz Funda, Viral Desk जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने जमकर रिएक्शन दिये. साथ ही यह कहा कि प्यार हो तो ऐसा हो नहीं तो ना हो. बता दें कि लड़का छुट्टियां मनाने कहीं बाहर गया हुआ था तो पेपर देने प्रेमिका चली गई. जानकारी के मुताबिक अब दोनों पर कारवाई की जा रही है. साथ ही कॉलेज की तरफ से लड़के पर एक्शन लिया गया है.
Girlfriend Appears Exam: सोशल मीडिया पर रोज गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के कई अजब-गजब मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन हाल ही में एक मामला गुजरात से सामने आया है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
बता दें कि एक लड़की अपने प्रेमी की जगह कॉलेज में पेपर दे रही थी. यहां तक तो ठीक था लेकिन यह पेपर अपने बॉयफ्रेंड की जगह देने चली गई थी, वह पेपर दे रही थी लेकिन ऐन मौके पर पकड़ ली गई. जिसके बाद वह पूरी दुनिया में वायरल हो गया.
सरकारी ऑफिसर है लड़की
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना गुजरात के सूरत स्थित वीर नर्मदा साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी' की है. अब आपको इस लड़की खास बात बतायें तो लड़की खुद एक सरकारी ऑफिसर है. आप भी यह सुनने के बाद चक्कर में पड़ गये हैं.
सरकारी नौकरी के बाद भी यह लड़की कॉलेज के लड़के के लिए इतना कुछ कर रही है. यह लड़की उसी बॉयफ्रेंड के लिए एग्जाम देने पहुंच गई. बॉयफ्रेंड बीकॉम के फाइनल साल का छात्र है और उसी की परीक्षा थी.
बॉयफ्रेंड उत्तराखंड में छुट्टियां मना रहा
एक और हैरानी की बात सामने आई. वह यह कि खुद बॉयफ्रेंड उत्तराखंड में छुट्टियां मनाने गया हुआ था और उसकी जगह यह लड़की परीक्षा देने पहुंच गई. इसके लिए लड़की ने एडमिट कार्ड पर लड़के की जगह अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा दी और गेट पर चकमा देकर परीक्षा हाल में पहुंच गई. लेकिन पोल ऐसे खुली कि उसके पास बैठे एक लड़के ने विजिलेंस टीम को बता दिया कि इस लड़की पर मुझे शक है क्योंकि पिछले दिन वाले एग्जाम में यहां एक लड़का बैठा था.
लड़की ने भी उसी कॉलेज से की थी पढ़ाई
जांच के बाद एक हैरान कर देने वाली बता सामने आई कि लड़की ने खुद उस कॉलेज से पढ़ाई की हुई है. इसके बाद टीम ने इस डमी कैंडिडेट को पकड़ लिया गया. कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लड़के के सभी एग्जाम निरस्त करते हुए उसे बैन कर दिया और साथ ही पुलिस प्रशासन से मांग की है कि लड़की पर भी एक्शन लिया जाये.