home page

20000 से अधिक पेट्रोल पंपों पर मिल रहा है Free Petrol, फटाफट इस स्कीम से आप भी मुफ्त लें तेल

सरकार की एक खास स्कीम से लोगों को फ्री पेट्रोल दिया जा रहा है। जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं।

 | 
fsda

Newz Funda, Trending Desk क्या आपको पता है कि सरकार की ओर से खास योजना चलाई जा रही है। जिससे आप एक महीने में 50 लीटर तक फ्री पेट्रोल ले सकते हैं।

इस Free Petrol योजना का लाभ कैसे लेना है, इसके बारे में आगे खबर में रूबरू करवा रहे हैं। Free Petrol को लेकर खास प्रकार का लाभ लोगों को दिया जा रहा है। आज की ही बात करें तो देश में पेट्रोल की कीमतें लगभग 100 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा हैं।

जिसके बाद हर किसी के मन में सवाल है कि कैसे आपको फ्री में पेट्रोल मिल सकता है। क्योंकि ये स्कीम इंडियन ऑयल की ओर से लाई गई है। जिसके बाद हर किसी को मुफ्त में पेट्रोल मिल रहा है।

इसके तहत एक आदमी को मुफ्त में 50 लीटर तक पेट्रोल की सुविधा दी गई है। सबसे पहले प्रावधान दो हजार से अधिक पंपों पर किया गया है। मामला एचडीएफसी बैंक और इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के बीच साझेदारी को लेकर जुड़ा हुआ है।

जिसके तहत दोनों की ओर से एक क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है। इसमें खर्च के आधार पर प्वाइंट दिए जाते हैं। जिसके बाद ही कार्डधारक को फ्री पेट्रोल दिया जाता है। 

IOCL की ओर से कहा गया है कि अगर आप क्रेडिट कार्ड को यूज कर रहे हैं, तो आपके खर्चे में 5 फीसदी की कमी आएगी। वहीं, हर 6 महीने में अधिकतम 250 फ्यूल पॉइंट्स आपको दिए जाएंगे। जिसके बाद लगभग एक महीने में ज्यादा से ज्यादा 150 अंकों का ही फायदा लिया जा सकता है।  

150 रुपए की खरीद की दी गई है छूट

किरयाने का कोई सामान खरीद रहे हैं, तो भी आपको 5 प्वाइंट दिए जाते हैं। यानी ज्यादा से ज्यादा 100 प्वाइंट आप ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए अधिकतम 150 रुपए की खरीद की शर्त रखी गई है।  

कम से कम 400 रुपए का खर्च कर रहे हैं तो आपको साथ में 1 प्रतिशत की फ्यूल सरचार्ज छूट भी मिलेगी। जो अधिकतम 250 रुपए पर भी मिल सकती है।

इस तरह आपको ये प्वाइंट फ्री पेट्रोल दिलवाएंगे। इनको इंडियन ऑयल XTRAREWARDSTM प्वाइंट (XRP) का नाम दिया गया है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 20 हजार से अधिक पेट्रोल पंपों को अधिकृत किया गया है।