home page

Geyser का यूज करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां, नहीं तो...

सर्दियों में Geyser का उपयोग बढ़ जाता है। लेकिन इसका प्रयोग करते समय सावधानियां बरतने की जरूरत है।

 | 
afds

Newz Funda, New Delhi ठंड के मौसम में हम सब गीजर का खूब उपयोग करते हैं। कौन नहीं चाहता कि कोल्ड सीजन में गर्म पानी से नहाने का लुत्फ लिया जाए।

लेकिन आपको बता दें कि Geyser का सही ढंग से प्रयोग न किया जाए, तो इसमें Blast भी हो सकता है। जोकि खतरनाक होता है। हर घर में सर्दियों के दौरान गीजर का प्रयोग किया जाता है।

लेकिन बाथरूम में लगाए गए इस गीजर को लेकर काफी सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। कुछ लोग लगभग गलतियां करते हैं, जो सही नहीं है। आपको खबर में बता रहे हैं कि गीजर का प्रयोग करते समय किन-किन सावधानियों का पालन करना चाहिए। 

गीजर का प्रयोग न केवल नहाने, बल्कि कपड़े धोने और हाथ धोने को लेकर भी किया जाता है। Geyser को लेकर बता दें कि यह कुछ ही मिनटों में पानी को गर्म कर देता है। जिसका आप बाद में यूज कर सकते हैं। लेकिन सुरक्षा का पालन जरूरी है। 

इन सावधानियों का जरूर करें पालन

अगर गीजर को वाटर टैंक से सीधा जोड़ा गया है तो ध्यान रखें कि टैंक खाली न हो। क्योंकि इससे गीजर एकदम हद से ज्यादा गर्म हो सकता है। बिना पानी कभी भी गीजर का यूज न करें। ब्लास्ट की आशंका इससे हो सकती है।  

वायरिंग को लेकर भी ध्यान दें। अगर कहीं से भी खराब वायरिंग है, तो भी गीजर ज्यादा गर्म होकर फट सकता है। क्योंकि इससे दबाव ज्यादा बढ़ जाता है।

इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि कहीं से भी कोई तार नंगी न हो। इससे भी दिक्कतें हो सकती हैं। करंट की आशंका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। गीजर में थोड़ी सी भी दिक्कत होने पर इसे तुरंत दिखा लेना चाहिए।