home page

साइकिल है या 6 सीट वाली बाइक?, देखने वाले बोले: क्या बवाल बना डाला

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गांव का एक लड़का छह सीटों वाली...

 | 
इ बाइक

Newz Funda, New Delhi  सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब चल रहा है जिससे पता चलता है कि हमारे देश के लोग देसी जुगाड़ में बहुत माहिर है। इस वीडियो में एक लड़के ने एक ऐसा हैरान करने वाला कारनामा किया है कि लोग उसकी तारीफ करते थक ही नही रहें है।

उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी अपने आप को उस लड़के की प्रशंसा करने से रोक नही सके। इस वीडियो को महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ही अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है। गांव के एक साधारण से लड़के ने देसी जुगाड़ से 6 सीटर बाइक तैयार की है।

कम लागत का देसी जुगाड़

लड़के के इस इनोवेशन ने सब को हैरान कर दिया है। वायरल वीडियो में एक लड़का 6 सीटर ई बाइक चला रहा है। वीडियो में लड़के ने बताया कि एक बार की चार्जिंग से यह देसी बाइक 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है जिस के लिए 8 से 10 रुपए का खर्च आता है।

इस ई बाइक के बारे जानकारी देते हुए वह कहता है कि उसने यह बाइक मात्र 10 हजार की लागत से तैयार की है और इस बाइक के साथ वो लंबी दूरी तय कर सकता है।

वैसे तो इस ई बाइक में फीचर्स काफी कम है लेकिन छह लोगों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। देसी जुगाड़ की बाइक 8 से 10 रूपये की चार्जिंग में दिल्ली से जयपुर पहुंचा सकती है।

इसमें एक सीट ड्राइवर की और बाकी पांच सीटों पर लोग बैठ सकते हैं। सिर्फ दो टायरों पर चलने की वजह से यह बाइक की तरह लग रही है। इसका बेसिक डिजाइन बाइक की तरह ही है, लेकिन लोगों की बैठने की क्षमता की वजह से इसे रिक्शा कहा जा सकता है।

आनंद महिंद्रा को भी कर दिया हैरान

आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी कंपनी के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस को टैग किया है और लिखा कि मैं हमेशा से गांवों में होने वाले अविष्कारों से प्रभावित होता हूं। इस बाइक में छोटे-मोटे बदलाव करके ग्लोबल स्तर पर लाया जा सकता है।

साथ ही उन्होंने लिखा कि यूरोप के भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट केंद्रों पर इस बाइक को बस टूर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आनंद्र महिंद्रा ने लिखा मैं हमेशा से ग्रामीण परिवेशों में तैयार इनोवेशन का फैन रहा हूं, क्योंकि वहां की जरूरतें ही आविष्कार को जन्म दे देती हैं।

आनंद्र महिंद्रा उन उद्योगपतियों में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पेज पर इस तरह के मोटिवेशनल वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते हैं।