कच्चे तेल के साथ CNG के दामों में भी आया उछाल, जानिए आपके शहर में Petrol-Diesel के दाम
कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उछाल जारी है। जिसके कारण चालकों पर दोहरी मार पड़ रही है।

Newz Funda, New Delhi आम आदमी के लिए जरूरत की खबर से रूबरू करवा रहे हैं। आपको बता दें कि अब एक बार फिर कच्चे तेल के दामों में उछाल आया है।
वहीं, राजधानी दिल्ली में भी एक बार फिर से सीएनजी के दाम बढ़ने से चालकों के साथ ही यात्रियों पर भी किराए की दोहरी मार पड़ रही है। आपको आज के Fuel Prices से रूबरू करवा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में हालांकि अभी तक तेल के दाम ठहराव पर हैं।
दिल्ली में फिलहाल 95 पैसे की वृद्धि कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) में की गई है। जोकि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के हवाले से है।
इससे पहले दामों में बढ़ोतरी 8 अक्तूबर को हुई थी, जब प्रतिकिलो के हिसाब से 3 रुपए बढ़ाए गए थे। अब की बात करें तो एक किलो CNG के लिए 79.56 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।
साथ लगते शहरों का हाल
गुरुग्राम-86.94 रुपए
गाजियाबाद, नोएडा-ग्रेटर और नोएडा-81.17 रुपए
रेवाड़ी-78.61 रुपए
फरीदाबाद-84.19 रुपए
देशभर में तेल के दाम इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से तय होते हैं। जिसके बाद ही लोकल मार्केट में कीमतें तय की जाती हैं। फिलहाल उतार-चढ़ाव के बाद मई से पेट्रोल-डीजल के रेट नहीं बढ़ाए गए हैं।
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
चेन्नई 102.63 94.24
कोलकाता 106.03 92.76
अब बात करते हैं इंटरनेशनल मार्केट की, यहां शुक्रवार को मामूली उछाल आया है। जहां ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 81.57 डॉलर प्रति बैरक बताई जा रही है। इसके बाद नंबर आता है WTI क्रूड ऑयल का, जिसकी कीमत 76.36 डॉलर प्रति बैरक है। जो बढ़ी है।
आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इंटरनेशनल मार्केट के मुताबिक ही क्रूड ऑयल (Crude Oil) के दामों का निर्धारण करती हैं। जिसके बाद ही देश में रोजाना के दाम तय किए जाते हैं।
इसको उपभोक्ता एसएमएस से भी जान सकते हैं। सबसे पहले अगर आप इंडियन ऑयल (IOCL) के उपभोक्ता हैं, तो आपको RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर सेंड करना होगा। इसके बाद कीमत के बारे में पता लग जाएगा।