home page

फ्लाइट में पैसेंजर और एयर होस्टेस की बीच बहस, मैं तुम्हारी नौकर नहीं...का Video वायरल

फ्लाइट में पैसेंजर और एयर होस्टेस की बीच बहस का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसको लोग खूब शेयर कर रहे हैं।

 | 
sfad

Newz Funda, Viral Desk आपने कई बार फ्लाइट में पैसेंजर और एयर होस्टेस की बीच बहस देखी होगी। टाइम टू टाइम इसके वीडियो भी लोगों के सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक नया वीडियो सामने आया है।

जिसमें एयर होस्टेस और पैसेंजर के बीच जमकर बहस हो रही है। जिसके बाद लोग एयर होस्टेस का खूब सपोर्ट कर रहे हैं। कई महिला यात्रियों ने भी अपनी बात रखी है। आपको पूरा मामला बता रहे हैं कि आखिर क्या हुआ है।

खबर के मुताबिक जो वीडियो वायरल हुआ है, वह इंडिगो की फ्लाइट का बताया जा रहा है। जिसमें बहस के बाद एयर होस्टेस कहती दिख रही हैं कि मैं आपकी नौकर नहीं हूं।

जिसके बाद कुछ पैसेंजर भी उसके समर्थन में आ गए। इस फ्लाइट में सफर कर रही एक महिला ने पूरी सच्चाई बताई है। आपको बता दें कि महिला की ओर से कहा गया है कि जो वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखा है, वह सिर्फ एक पक्ष को दिखा रहा है।

यह सच नहीं है। कूछ पैसेंजर्स ने भी क्रू मेंबर्स के साथ बदतमीजी की है। उन्होंने एयर होस्टेस से गलत ढंग से बात की। नौकर कहते हुए खाना लाने को कहा। लेकिन वे कम बजट में सफर कर रहे थे। और स्टाफ तय नहीं करता है कि किसको कौन सा फूड किस फ्लाइट में दिया जाएगा। 

लोगों ने दी ये प्रतिक्रियाएं

उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने एयर होस्टेस को अपने लिए बोलते और आवाज उठाते देखा। पहले देखा तो वह रो भी रही थी।

अगर उसे किसी प्रकार की गवाही की मदद होगी, तो मैं दूंगी। उसके साथ खड़ी हूं। मुझे उम्मीद है कि उसे न्याय जरूर मिलेगा। वे लोग अपने काम को बेहतर ढंग से करते हैं। ऐसा व्यवहार करने का किसी को हक नहीं है। 

वहीं, घटना के बाद जेट एयरवेज के सीईओ भी उनके समर्थन में उतर गए हैं। कहा कि क्रू भी इंसान हैं। हमने लोगों को फ्लाइटों में दूसरों से पिटते देखा है।

रोते देखा है। यह सही नहीं है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोगों ने ट्विटर पर एयरहोस्टेस का समर्थन किया है। कहा कि कैसे लोग इनको नौकर की तरह बोल सकते हैं। ऐसी असभ्यता नहीं होनी चाहिए। 

ये है मामला

आपको बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट का यह मामला 16 दिसंबर का है, जब फ्लाइट 6E-12 दिल्ली से इस्तांबुल जा रही थी। यहां पर एक यात्री और एयर होस्टेस में विवाद हो गया था।

वीडियो में दिखा था कि क्रू मेंबर फ्लाइट में लोगों को फूड परोस रही थी। यही नहीं, मामले में एयर होस्टेस ने यात्री को रोकने की कोशिश की थी। लेकिन वह चिल्लाया।

जिसके बाद एयर होस्टेस ने कहा था कि आप ऐसा क्यों कर रहे हो। तभी यात्री ने एयर होस्टेस को नौकर कह दिया तो बात फिर नहीं संभली। जवाब एयर होस्टेस की ओर से दिया गया कि वे कर्मचारी हैं, आपकी नौकर नहीं।