home page

गजब का जुगाड़, एक शख्स ने बिना खर्च से तैयार किया ऐसा Treadmill, देखते ही मुरीद हुए आनंद महिंद्रा

हाल ही में जुगाड़ का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाएगा,  इस वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन लोग देख चुके है।
 | 
ट्रेडमिल
Newz Funda, Viral Desk  भारत के लोग तो जुगाड़ के लिए जाने जाते है। कुछ लोग तो जुगाड़ से ऐसी -ऐसी चीजें बना देते है, कि जिन्हें देखकर तो हर कोई हैरान हो जाता है। कभी कोई बिना पैसे खर्च किए जुगाड़ से हेलीकॉप्टर तैयार कर रहा है, तो कहीं कोई जुगाड़ से कार तैयार कर रहा है। 

हाल ही में जुगाड़ का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाएगा। इस वीडियो में एक शख्स बिना पैसे खर्च किए देसी जुगाड़ से एक्सरसाइज करने के लिए किचन में ही ट्रेडमिल तैयार करता है। बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी उसके इस जुगाड़ के फैन हो गए है।

किचन में लगाया जुगाड़

इस वायरस वीडियो में देख सकते है, कि एक शख्स देसी जुगाड़ से ट्रेडमिल बनाता है और उसकी मदद से किचन में ही एक्सरसाइज करने लगता है। वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले शख्स किचन में जाता है और उसके बाद बर्तन धोने की लिक्विड थोड़ा सा फर्श पर गिरा देता है। 

फिर उस लिक्विड केऊपर पानी डालता है, ताकि थोड़ी सी फिसलन हो सके। उसके बाद वह शख्स फर्श पर ट्रेडमिल के स्टाइल में दौड़ने लगता है। दौड़ते समय शख्स किचन की स्लैब का सहारा लेता है। अपने दौड़ने की स्पीड बढ़ाने के लिए वह स्लैब पर प्रेस भी करता है।

तेजी से हो रहा वायरल

इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है। इसको दुनिया के सबसे सस्ते ट्रेडमिल का खिताब मिला है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'दुनिया में सबसे कम लागत वाली इस ट्रेडमिल को इस साल के इनोवेशन अवार्ड की ट्रॉफी जाती है।' 

अब तक 1.1 मिलियन लोग इस वीडियो को देख चुके है। 6 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।

लोगो की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'सावधानी हटी और दुर्घटना घटी,  इसके लिए सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ट्रेडमिल रनिंग के कुछ देर बाद..शख्स फर्श पर गिर गया। 

एक और यूजर ने लिखा, 'यह खतरनाक बहुत है सर. उसे पहले सोचना चाहिए।' किसी ने लिखा 'यह इनोवेशन तो शानदार है सर, पर उस महिला के बारे में सोचिए जिसे बाद में इस ऑयल को साफ करना है।  वहीं एक यूजर ने लिखा, 'ये तो इनोवेशन का बाप है।' 

किसी ने लिखा, 'जुगाड़ तो भारतीयों के खून में है। एक ओर यूजर ने सलाह दी कि बिना गाइडेंस के इसे घर पर न आजमाएं।