home page

24 साल की जवान लड़की ने रचाई दादा से भी बूढ़े शख्स से शादी, उम्र में 61 साल का फर्क और बच्चे की प्लानिंग

इस कपल के बीच पूरे 61 साल का फर्क और दोनों ने पिछले साल एक दूसरे से शादी की थी। लड़की का कहना है कि शादी के लिए परिवार तैयार नहीं थे लेकिन...

 | 
ajab

Newz Funda, New Delhi आपने तो सुना होगा कि प्यार अंधा होता है। जब व्यक्ति प्यार में पड़ जाता है तो कोई धर्मए जातिए मजहब और उम्र नहीं देखता। दुनिया में कई ऐसे कपल हैंए जिन्होंने इस कहावत को कई दफा सही साबित भी किया है।

आपने भी कई ऐसे शादीशुदा लोगों को देखा होगा, जिनमें कई एज गैप काफी ज्यादा है, लेकिन वे एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं। हाल ही में एक ऐसा कपल काफी चर्चा में है, जिनके बीच उम्र का इतना अंतर है कि एक बार को आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। इस कपल के बीच 5 नहीं 10 नहीं बल्कि पूरे 61 सालों का फासला है। और अब हाल ही में खबर आई है कि कपल बच्चे की प्लानिंग कर रहा है।

24 साल की लड़की को हुआ बुजुर्ग से प्यार

24 साल की मिरेकल पोग की मुलाकात 85 साल के चार्ल्स पोग से उस वक्त हुई, जब साल 2019 में वे लॉन्डरेट में काम कर रही थीं। द मिरर से बातचीत में मिरेकल बताती हैं कि जब चार्ल्स से मुलाकात हुई, तो कुछ भी अजीब नहीं लगा।

हमारे बीच बहुत अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने मुझे काफी अच्छा भी महसूस कराया। मैं जानती थी कि वे काफी बड़े हैं लेकिन उनकी उम्र का सही अंदाजा मैं नहीं लगा सकी।

धीरे-धीरे हुई बातचीत और फिर...

मुझे वे अच्छे लगने लगे थे। बातचीत को महीनों हो गए और फिर मुझे पता चला कि मेरे दिल में उनके लिए फीलिंग्स हैं। वे मुझे छोड़कर कहीं जाते ही नहीं थे। उन्हें उम्र के बारे में कैसे पता चला, इस पर बात करते हुए मिरेकल ने बताया कि मुझे याद है कि हम बातचीत कर रहे थे। फिर हमने एक दूसरे की डेट ऑफ बर्थ के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि वे 1937 में पैदा हुए।

वो 100 साल के भी होते तो...

मिरेकल कहती हैं कि हम सिर्फ जानना चाहते थे। मुझे फर्क ही नहीं पड़ता अगर उनकी उम्र 100 साल होती या फिर 55 साल। मैं उन्हें उनके लिए पसंद करती हूं। पहले मैंने सोचा कि वे 60 या 70 साल के होंगे। क्योंकि वे काफी जवान दिख रहे थे। वे हमेशा एक्टिव नजर आते हैं।

2020 में चार्ल्स ने किया प्रपोज

चार्ल्स ने साल 2020 में मिरेकल को प्रपोज किया था। लेकिन ये सफर इतना भी आसान नहीं रहा। मिरेकल के दादा-दादी को तो इस रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं था, लेकिन मिरेकल के पिता को परेशानी थी। वे इस रिश्ते के लिए तैयार ही नहीं थे। मिरेकल कहती हैं कि मेरे दादा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। वहीं मेरे पिता ने कहा कि नहीं तो नहीं। ये हो ही नहीं सकता।

मुश्किल से मिली मां-बाप से इजाजत

मैंने पिता से कहा कि मुझे चार्ल्स के सपोर्ट की जरूरत है। एक बार आप चार्ल्स से बात तो करिये, आपको वो बहुत पसंद आएंगे। इसके बाद परिवार को मनाने की मशक्कत करने के बाद आखिरकार पिछले साल जुलाई में कपल ने शादी कर ली।

अब शादी के बाद कपल फैमिली प्लानिंग के बारे में सोच रहा है। हालांकि, बहुत ज्यादा उम्र के फासले के चलते ये मुश्किल भी है। हालांकि मिरेकल का कहना है कि वे ऐसा चाहती हैं।