home page

Weather Update: गर्मी के चढ़ते पार के बीच इन राज्यों में होगी बारिश, जानें क्या कहता है मौसम विभाग का अपडेट

पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद अब जम्मू.कश्मीर, लद्दाख,हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बारिश देखी गई।

 | 
weather

Newz Funda, New Delhi गर्मी के मौसम की शुरूआत हो चुकी है और पारा दिन ब दिन बढ़ रहा है। ऐसे में IMD ने कुछ एक राज्यों अगामी दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है। आपको बता दें कि दिल्ली, यूपी, बिहार,गुजरात जैसे कुछ राज्य हैं. जहां पर अभी ही लोग गर्मी से बेहाल हो रहे है। 

हालांकि,IMD की ओर से कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैए जिससे तापमान में गिरावट आएगी। यह इस गर्मी के सितम में किसी खुशखबरी जैसा ही है। मौसम विभाग ने 3 और चार मार्च के लिए पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

वहीं महाराष्ट्रए दक्षिणी मध्य प्रदेशए गुजरात में पांच से सात मार्च यानी तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई हैए जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

इन राज्यों का 24 घंटे पहले का मौसम

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान 29.34 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। औसत से तापमान तीन से पांच डिग्री ज्यादा है।

गुजरात, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिणी कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल में अधिकतम तापमान 36.39 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गयाए जोकि औसम से दो से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है।

वहीं, इस दौरान जम्मू.कश्मीरए लद्दाखए गिलगित.बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी हुई। इसके अलावाए हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बारिश देखी गई।

मौसम विभाग की बारिश को लेकर अर्ल्ट

मौसम विभाग ने बताया है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भारतीय की वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अगले दो दिनों में कुछ जगह पर हल्की बारिश व बर्फबारी दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा, यूपी, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब आदि में अगले पांच दिनों तक शुष्क बना रहेगा।

वहीं, पश्चिमी राजस्थान में अगले चार दिनों तक हल्की से बहुत हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों, गुजरात के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। IMD के अनुसार, तटीय कर्नाटक में दो जगह पर हीटवेव की स्थिति दर्ज की गई है। यहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा है।