home page

Weather Update : IMD का 30 अप्रैल तक इन राज्यों के लिए अर्ल्ट जारी, जानें कहां कहां होने वाली है बारिश

मौसम आमतौर पर 30 मार्च तक परिवर्तनशील परंतु खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में हल्के बादल व हवाएं चलने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में...
 | 
imd update

Newz Funda, New Delhi मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव हुआ है। ओलावृष्टि व बारिश से गेहूं, सरसों व अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ।  मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 30 मार्च तक परिवर्तनशील परंतु खुश्क रहने की संभावना है।

इस दौरान बीच बीच में हल्के बादल व हवाएं चलने की संभावना है।  एक और पश्चिमि विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 30 मार्च रात्रि से मौसम में फिर से बदलाव की संभावना बन रही है।

ओलावृष्टि से तापमान में आई कमी

बारिश व ओलावृष्टि से तापमान में कमी आई है। अब आगे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित परंतु एक और पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 30 मार्च रात्रि से मौसम में फिर से बदलाव की संभावना बन रहा है।

इन राज्यों में भी होगी बारिश

मौसम विभाग द्वारा जारी ताज़ा अपडेट में कहा गया है कि पंजाब, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। वहीं, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बर्फबारी भी संभव है।

एक नया पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में देखा जा सकता है।

एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है।

तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ और आंतरिक ओडिशा से गुजरते हुए रायलसीमा से झारखंड तक एक निम्न दबाव की रेखा बनी हुई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

पिछले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश,  पूर्वोत्तर भारत, उत्तर तमिलनाडु, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय ओडिशा, गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।

सिक्किम और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। पंजाब, राजस्थान, गुजरात, आंतरिक तमिलनाडु और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।