home page

Weather News: उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का एहसास, दिल्ली NCR में बढ़ रहा है मौसम का पारा, पढ़ें बारिश के लिए IMD का अपडेट

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में तापमान बढ़ने लगा है। पारा चढ़ने से अब गर्मी का एहसास हो रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है।

 | 
weather

Newz Funda, New Delhi उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। चढ़ता पारा अब लोगों को परेशान कर रहा है। दोपहर में निकल रही खिली धूप भी अब लोगों के पसीने निकाल रही है। दिल्ली-एनसीआर में अब ठंड समय से पहले चली गई है। आपको बताते हैं कि मौसम विभाग का क्या अनुमान है।

फिलहाल चक्रवाती हवाओं (Weather Update) का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पश्चिमी राजस्थान में देखा जा सकता है. इसके चलते हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों, उत्तर प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों के दिन-रात के मौसम में बढ़ोतरी हुई है. अभी 3-4 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने की उम्मीद है. इसके बाद इसमें 2-3 डिग्री सेल्सियस की फिर गिरावट आ सकती है.

जान लें दिल्ली एनसीआर का हाल

आज पूर्वी असम, पश्चिम बंगाल और उत्तरी पंजाब में हल्की बारिश की संभावना है. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के दिन-रात के तापमान में अचानक गिरावट आ सकती है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather Update of 11 february 2023) की बात करें तो अभी मौसम साफ रहने की उम्मीद है. कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते हैं, जिसके प्रभाव में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इस क्षेत्र में दिन-रात के मौसम में हल्की-हल्की बढ़ोतरी होती रहेगी और लोगों को दिन में गर्मी का अहसास होगा. 

इन इलाकों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, पंजाब, असम व पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

12 फरवरी से गिरेगा पारा!

मौसम विभाग ने बताया कि 12 फरवरी से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन-रात के पारे में गिरावट देखने को मिल सकती है।

उत्तराखंड में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है। विभाग का कहना है कि देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है।

बिहार में गिरेगा न्यूनतम तापमान

वहीं, बिहार में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है। हालांकि, फिलहाल प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई है। 48 घंटों के बाद पछुआ पवनों में की गति में वृद्धि हो सकती है।