home page

Weather Forecast: फरवरी में ही 40 डिग्री पहुंचा इन राज्यों में पारा: जानें दिल्ली समेत देशभर के राज्यों में मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली में दिन के वक्त हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं. बता दें, आज न्यूनतम तापमान 15.0 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
 | 
weather

Newz Funda, New Delhi उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में गर्मी परेशान करने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिन देश के इन इलाकों में न्यूनतम तापमान नॉर्मल से चार-पांच डिग्री ज्यादा रहेगा.

गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के कई इलाकों में तापमान 35 से 39 डिग्री बना हुआ है. आमतौर पर फरवरी के महीने में मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस देखने को मिलते हैं, जिनसे बारिश भी होती है और तापमान भी अधिक नहीं बढ़ता है लेकिन इस साल मजबूत की जगह कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं. वो भी एक के बाद एक, जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.

बारिश पर क्या अपडेट

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में 23 फरवरी तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. IMD की मानें तो अरुणाचल प्रदेश के सुदूर इलाकों में आज यानी 22 फरवरी को हल्की बारिश देखी जा सकती है.

वहीं, असम के कुछ हिस्सों में भी आज बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, एक सप्ताह के गर्म दिनों के बाद, जोशीमठ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी देखने को मिली, इससे तापमान में गिरावट आई है.

देश की राजाधानी दिल्ली में कैसा रहेगा तापमान

मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली में दिन के वक्त हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं. बता दें, आज न्यूनतम तापमान 15.0 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

वहीं, कल मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री रहा, जो कि नॉर्मल तापमान से पांच डिग्री ज्यादा है. वहीं, सोमवार का दिन दिल्ली में 1969 के बाद तीसरी सबसे ज्यादा गर्मी वाले फरवरी के रूप में दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज हल्का कोहासा भी रह सकता है. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है. गाजियाबाद में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं.

नॉर्मल से 4-5 डिग्री ज्यादा तापमान

मौसम विभाग की मानें तो गुजरात, राजस्थान,गोवा और तटीय कर्नाटक में अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री के बीच बना हुआ है, जो कि नॉर्मल से 4-5 डिग्री ज्यादा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 23 से 28 डिग्री के बीच बना हुआ है.