home page

Weather Alert: स्कूलों पर बारिश का ताला, दिल्ली NCR में ऑरेंज अलर्ट, इन राज्यों में भी रुकी पढ़ाई

दिल्ली NCR समेत कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलों को थोड़ा ओर बढ़ा दिया है। प्रशासन ने बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नोएडा के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए है।
 | 
NCR delhi

Newz Funda, New Delhi मानसून के चलते देश के हर हिस्से में तेज बारिश और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए है और स्थिति के समान्य होने तक स्कूल ना खोलने के आदेश है। (Weather Disaster)

भारी बारिश के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में जलभराव, भूस्खलन और बाढ़ से जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसी स्थिति में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान पर के आसपास चल रही है। वहीं गाजियाबाद में हिंडन नदी का पानी आस-पास के इलाकों में भरना शुरू हो गया है।

दिल्ली NCR समेत कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलों को थोड़ा ओर बढ़ा दिया है। प्रशासन ने बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नोएडा के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। इसके अलावा महाराष्ट्रए कर्नाटक, तेलंगाना के कई जिलों में स्कूल बंद रहेंगे।

नोएडा में स्कूल बंद के आदेश (Weather Disaster)

बुधवार की सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते नोएडा जिला प्रशासन ने बुधवार को घोषणा की कि क्षेत्र के सभी स्कूल दिन भर बंद रहेंगे। कई इलाकों में जलभराव के बाद यह स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी हुए है। 

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में नोएडा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होती दिख रही है। वीरवार सुबह 5 बजे से हो रही बारिश के बाद गाजियाबाद के हिस्से में स्थित स्कूलों ने छुट्टी कर दी है। मौसम विभाग की ओर से बारिश अलर्ट के बाद कई स्कूल जो गाजियाबाद में हिंडन नदी के किनारे हैंए उन्होंने छुट्टी कर दी है।

दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने वीरवार के लिए दिल्ली में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि शुरुआती घंटों के दौरान दिल्लीए एनसीआर और अन्य स्थानों के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से तीव्रता के साथ बारिश होगी। हालांकि दिल्ली में स्कूल बंद को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

तेलंगाना में आज से दो दिन तक बंद रहेंगे स्कूल

मौसम विभाग की ओर से तेलंगाना में हो रही भारी बारिश के कारण स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव और राज्य शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने राज्य में 26 और 27 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। सीएम ने ट्वीट करके 26ए 27 जुलाई को स्कूल बंद की घोषणा की है।

महाराष्ट्र में स्कूल बंद के आदेश

महाराष्ट्र के रायगढ़ में बीती 26 जुलाई को स्कूल बंद रहे साथ ही अगामी दिनों में होने वाली भारी बारिश और जलभराव के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। इसके अलावा अभिभावकों और छात्रों को ताजा जानकारी के लिए स्कूल अथॉरिटी से संपर्क रखने की राय दी गई है। 

रायगढ़ के साथ.साथ पुणेए सतारा और रत्नागिरी में भी बारिश का रेड अलर्ट है। यहां के सभी शैक्षणिक संस्थानों को अगामी आदेशों तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए है।

कर्नाटक के कई जिलों स्कूल-कॉलेज पर लगा ताला

मानसून के चलते कर्नाटक में हुई भारी बारिश से 26 जुलाई को स्कूल-कॉलेज बंद रहे। बच्चों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए डिप्टी कमिश्नर ने दक्षिण कन्नड़ जिले में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिया है। 

दक्षिण कन्नड़ के अलावा उडुपीए उत्तर कन्नड़, चिक्कामगलुरु और शिवमोग्गा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। अभी वीरवार को स्कूल-कॉलेज बंद रखने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

School closed, water logging area, Hindon river, yamuna river flow, school in states, rainy day in schools, delhi Ncr, Rainy Day