home page

दिल्ली-एनसीआर में 2 दिन बारिश का अलर्ट जारी, पिछले 13 सालों में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड

मौसम विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर में इस पूरे हफ्ते इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। आईएमडी के मुताबिक यहाँ कई इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बताई है। विभाग ने कहा है कि यह दौर अगले दो से तीन दिन तक जारी रहेगा।

 | 
दिल्ली-एनसीआर में 2 दिन बारिश का अलर्ट जारी, पिछले 13 सालों में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 

Newz Funda, New Delhi: मौसम विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर में इस पूरे हफ्ते इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। आईएमडी के मुताबिक यहाँ कई इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बताई है। विभाग ने कहा है कि यह दौर अगले दो से तीन दिन तक जारी रहेगा।

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुमान के अनुसार, सप्ताह के बाकी दिनों में हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, बता दे की यह इस समय सामान्य से एक डिग्री ही कम है।

आंकड़ो की माने तो पिछले 24 घंटों में शहर का एवरेज 0.1 मिमी बारिश हुई थी। वहीँ, यहाँ के कुछ इलाकों में बारिश अधिक हुई है। आयानगर में अधिकतम 24.6 मिमी, पालम में 13.8 मिमी और गुरुग्राम में 11.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

आपको बता दें कि, मॉनसून निर्धारित समय से दो दिन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में पहुंच गया था. इस हल्की बारिश और मॉनसून के कारण दिल्ली में और आसपास के इलाकों के निवासियों को इस भीषण गर्मी से राहत मिली है।
 

हल्की बारिश से दिल्ली को गर्मी से राहत मिली

राजधानी में इस बुधवार को बादल छाए रहने और ठंडी हवा चलने के कारण इस गर्मी से काफी राहत मिली है. अभी तक का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है यह सामान्य से मात्र एक डिग्री ही कम रहता है।

आईएमडी के अधिकारी के मुताबिक शहर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है और 15.6-64.4 मिमी की श्रेणी में हुई बारिश को मध्यम वर्षा माना जाता है। 

यह न्यूनतम तापमान घटकर 27.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चूका है। सुबह 8:30 बजे 89% और शाम 5:30 बजे 60% सापेक्षिक आर्द्रता रही है।

जून में बारिश ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड

आकड़ों की माने तो 13 वर्षों की जून में राजधानी दिल्ली में इस बार ही सबसे ज्यादा दिन बरसात देखने को मिली है। मौसम विभाग ने बताया है की इस महीने में अब तक 15 दिन बारिश देखने को मिली है और संभावना है की बचे हुए इन दो दिनों में भी बारिश होगी। दिल्ली के आम लोगो को आतिश भरी गर्मी से राहत मिली है।