home page

यात्रिओं को चलती ट्रेन में बेल्ट से पिटता दिखा हैवान, एक शख्स ने किया वायरल, रेलवे ने जताया आभार

सोशल मीडिया पर इंडियन रेलवे में कैद हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को चलती ट्रेन से दूसरे ट्रेन में दरवाजे पर बैठे यात्रियों को बेल्ट से मारते देखा गया.

 | 
यात्रिओं को चलती ट्रेन में बेल्ट से पिटता दिखा हैवान

Newz Funda, Bihar: आज के ज़माने में लोगों के अंदर काफी फ्रस्ट्रेशन भर गई है. कोई अपने ऑफिस से परेशान है. कोई अपने परिवार से परेशान है. लोग इस फ़्रस्ट्रेशन को निकालने के कई तरीके ढूंढ लेते हैं.

कुछ अपने से कमजोर पर बल दिखाकर अपनी चिढ़ बाहर निकालते हैं. बीते दिनों सोशल मीडिया पर इंडियन रेलवे में कैद एक ऐसे ही फ्रस्ट्रेटेड शख्स का वीडियो वायरल हुआ. इस शख्स को चलती ट्रेन से कई लोगों पर बेल्ट बरसाते देखा गया. ये शख्स ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर दूसरी ट्रेनों के यात्री पर बेल्ट बरसाता गया.

बताया जा रहा है कि ये वीडियो बिहार का है. शख्स ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा नजर आया और सामने से ट्रेनों के दरवाजे पर खड़े पैसेंजर्स को मारता रहा. शख्स ने बेल्ट के बकल साइड से लोगों को मारा.

इससे लगने वाली चोट की बस कल्पना की जा सकती है. ये डिस्टर्बिंग वीडियो बिहार के छपरा का बताया जा रहा है. वीडियो को ट्रेन के ही एक अन्य यात्री ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इसके बाद ट्विटर पर @I_DEV_1993 नाम के अकाउंट से इसे शेयर किया गया, जहां से ये वायरल हो गया.

चमड़े की थी बेल्ट
शख्स की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. ये शख्स चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था. सामने की पटरी से आने वाली ट्रेनों के यात्री को ये शख्स चमड़े की बेल्ट से मारता जा रहा था. वीडियो को शेयर करने वाले शख्स ने लिखा कि ये आदमी सामने की ट्रेन के यात्रियों को बेल्ट से मार रहा है. क्या है सही है. अगर इसके मारने की वजह से कोई यात्री नीचे गिर जाए तो उसकी जान भी जा सकती है. रेलवे को इसपर एक्शन लेना चाहिए.

रेलवे ने किया धन्यवाद
इस वीडियो के शेयर होते ही लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए, कई लोगों ने इसपर कमेंट किया. एक ने लिखा कि ये साइको है. इसे इलाज की जरुरत है. वहीं दूसरे ने लिखा कि जिसे भी ये बेल्ट लगी होगी, उसके चोट की कल्पना की जा सकती है. वहीं वायरल होते इस वीडियो पर इंडियन रेलवे की भी नजर पड़ी. उन्होंने इसे को धन्यवाद दिया. साथ ही ये भरोसा दिलाया कि शख्स की पहचान कर उसपर कार्यवाई की जाएगी. हालांकि, अभी तक इसकी कोई अपडेट नहीं आई है.