home page

Rajasthan Weather: राजस्थान में होने जा रही है मानसून की विदाई , बढ सकता है तापमान

Rajasthan Weather: मौसम विभाग की खबर के अनुसार राजस्थान में आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, जल्द ही मानसून की विदाई के साथ........

 | 
monmoon

Newz Funda, New Delhi राजस्थान को लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि राजस्थान का तापमान बढ़ने की आशंका है. अक्टुबर का महिना चल रहा है फिर भी प्रदेश का तापमान बढ़ता ही जा रहा है. 

मानसून की विदाई हो चुकी है और इसी के साथ-साथ प्रदेश का तापमान भी बढ़ना शुरु हो गया है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश का तापमान 1 से 2 डिग्री बढ़ने की संभावना है. मानसून की विदाई होते ही प्रदेश के तापमान में उछाल देखा गया है जो इस समय भी लगातार बरकरार है. 

सबसे अधिक प्रदेश के पश्चिमी जिलों में तापमान की बढ़ोतरी नोट की गई है. इसी के साथ जिले के पूर्वी भाग में तापमान स्थिर है. प्रदेश का सबसे अधिक तापमान बीकानेर के जैसलमेर जिले में दर्ज किया गया है. यह तापमान 39 डिग्री है. वहीं फलोदी बाड़मेर फतेहपुर का तापमान 38 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है. 

गंगानगर जालौर जोधपुर का तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया है. सबसे कम तापमान सीकर का नोट किया गया है यह 16.5 है. लेकिन मौसम उमस भरा न होने के कारण लोग राहत भरी सांस ले रहे हैं. मौसम विभाग का कहना हैकि आने वाले दिन गर्मी भरे हो सकते हैं. प्रदेश में मानसून का आगमन 25 जून को हुआ था. 

आमतौर पर मानसून की विदाई 25 अक्टुबर तक हो जाती है लेकिन इस बार मानसून ने जाने में काफी समय लगा दिया है. जिसके चलते प्रदेश में मानसून की विदाई अब हुई है. बताया जा रहा है कि जब तक कश्मीर में बर्फ बारी नही होगी तबतक राजस्थान का तापमान शुष्क बना रहेगा. 

लेकिन बर्फबारी के बाद प्रदेश में तापमान ठीक होने की संभावना है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि जैसे ही कश्मीर में बर्फबारी शुरु होगी प्रदेश का तापमान घटना शुरु हो जाएगा.