home page

MBBS के एक छात्र ने पागलपन में प्राइवेट पार्ट काटने से हुई मौत, वजह जानकार हो जाओगे हैरान

20 वर्षीय दीक्षित रेड्डी रविवार को यादगिरीगुट्टा में अपने आवास पर बेहोश पाया गया था. उनके अंडकोष में कट के बाद बहुत सारा खून बह गया था. इसके बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

 | 
MBBS के एक छात्र ने पागलपन में प्राइवेट पार्ट काटने से हुई मौत

Newz Funda, Telangana: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मेडिकल कॉलेज के एक 20 वर्षीय छात्र ने सोमवार को कथित रूप से खुदकुशी कर लिया. बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन में था और हाल ही में उसने डिप्रेशन की दवा बंद कर दी थी. उसने अपना प्राइवेट पार्ट किसी धारदार चीज से काट दिया, जिसके बाद अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई. घटना के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय दीक्षित रेड्डी रविवार को यादगिरीगुट्टा में अपने आवास पर बेहोश पाया गया था. उनके अंडकोष में कट के बाद बहुत सारा खून बह गया था. इसके बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दीक्षित रेड्डी अपनी मां और बहन के साथ रहते था. हैदराबाद के गांधी अस्पताल के छात्र अपने एक सहपाठी द्वारा यह कदम उठाए जाने से हैरान दिखे.

डिप्रेशन में रहता था मेडिकल छात्र
दीक्षित रेड्डी के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने चार साल पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन वह बच गया था. वह अपने दोस्त के सुसाइड किए जाने की घटना के बाद सदमे में रहता था. इसी के बाद उसे डिप्रेशन की दवा दी जाती थी. सुसाइड का यह पहला मामला नहीं है. चार जून को बीडीएस अंतिम वर्ष की छात्रा मनासा खम्मम अपने छात्रावास के कमरे में जली हुई पाई गई थी.

पहले भी मेडिकल छात्रों की हो चुकी हैं मौत
इससे पहले फरवरी में काकतीय मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर की छात्रा डॉ. डी प्रीति की विवादास्पद परिस्थितियों में मौत ने हड़कंप मचा दिया था. उनके वरिष्ठ डॉक्टर मोहम्मद सैफ उस घटना की जांच के घेरे में हैं. इस साल की शुरुआत में तेलंगाना में दो और डॉक्टरों की आत्महत्या की सूचना मिली थी. मार्च में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र एम सनथ (21) और फरवरी में चौथे वर्ष के छात्र दसारी हर्ष (22) की मौत हो गई थी.