Gas leak : पंजाब के लुधियान में गैस का रिसाव होने से 11 की मौत, एक दर्जन से अधिक बेहोश

Newz Funda, Punjab Desk पंजाब प्रदेश में लुधियाना के ग्यासपुरा स्थित मिल्क बूथ में गैस का रिसाव हुआ। यह बूथ रिहाइशी इलाके में हैं। गैस का रिसाव रविवार सुबह करीब सवा सात बजे हुआ।
गैस लीकेज से 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 महिलाओं और 4 पुरुषों सहित 2 बच्चे शामिल हैं। इसी के साथ लुधियाना की एसडीएम स्वाति ने बताया कि गैस रिसाव के बाद 12 लोग बेहोश हो गये।
किस गैस का रिसाव हुआ पता नहीं चला
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किस गैस का रिसाव हुआ और इसकी वजह क्या है। प्राथमिक जांच में गैस की बदबू सीवरेज गैस जैसी बताई जा रही है। इस गैस की जांच के लिए मशीनें मंगवाई गई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही टीमें पहुंची
गैस रिसाव से जैसे ही घटना घटित हुई। इसके बाद दमकल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई। टीमों ने बीमार हुए लोगों को जिला के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया।
विधायक राजिंदरपाल कौर ने कहा कि मिल्क बूथ खुला हुआ था और जो भी सुबह दूध लेने गया वह बेहोश हो गया। प्रशासन ने बूथ आसपास एक किलोमीटर के क्षेत्रों को सील कर दिया है।
लोग होते गये बेहोश
सुबह के समय गैस रिसाव के 300 मीटर के दायरे कई व्यक्तिबेहोशी की हालत में मिले हैं। घरों और ढाबों के लोग भी बेहोश हुए हैं। जिला प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से सर्च अभियान चलाया। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने बताया कि घटना जहां पर हुई। उस जगह से सभी लोगों को निकाला जा चुका है।
पांच लोग सोते हुए एक ही परिवार के मारे गये
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गैस रिसाव से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है। उस समय परिवार के लोग सो रहे थे।