home page

Fatehabad News: नए स्वास्थय केंद्रों पर नही है एक भी डॉक्टर न कोई स्टाफ, लटका है ताला

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शहर की कॉलोनियों में भी प्राइमरी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए स्वामी नगर,नहर कॉलोनी और ठाकुर बस्ती में तीन अर्बन हेल्थ सेंटर खोले गए हैं लेकिन........
 | 
swsdsefgr

Newz Funda, New Delhi स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेंटर तो खोल दिए गए हैं लेकिन यहां न तो कोई डॉक्टर है न कोई स्टाफ. सेंटर पर ताले लगे है और स्वास्थ्य विभाग बंद बिल्डिंग का किराय भर रहा है. इसी कारण अब तक अर्बन हेल्थ सेंटर शुरु नही किए जा सके हैं. 

इन सेंटरों पर मेडिकल ऑफिसर,स्टाफ नर्स, एमपीएचडब्ल्यू मेल और अन्य कर्मचारियों की भर्ती की जानी थी. लेकिन यहां पर अभी तक किसी प्रकार की कोई भर्ती नही हुई है. जहां डॉक्टर भर्ती हुए हा वहां पर अन्य स्टाफ न होने के कारण काम शुरु नही हो पाया है.
 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेंटर तो खोल दिए गए हैं लेकिन यहां न तो कोई डॉक्टर है न कोई स्टाफ. सेंटर पर ताले लगे है और स्वास्थ्य विभाग बंद बिल्डिंग का किराय भर रहा है. इसी कारण अब तक अर्बन हेल्थ सेंटर शुरु नही किए जा सके हैं. 

इन सेंटरों पर मेडिकल ऑफिसर,स्टाफ नर्स, एमपीएचडब्ल्यू मेल और अन्य कर्मचारियों की भर्ती की जानी थी. लेकिन यहां पर अभी तक किसी प्रकार की कोई भर्ती नही हुई है. जहां डॉक्टर भर्ती हुए हा वहां पर अन्य स्टाफ न होने के कारण काम शुरु नही हो पाया है.

केस एक : स्वामी नगर

स्वामी नगर कॉलोनी जो अभी-अभी शहर में शामिल हुआ है में लंबे समय से सेंटर खोले जाने का मांग की जा रही थी. स्वास्थ्य विभाग ने यहां पर एक स्कूल की बिल्डिंग में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरु किया. यहां पर डॉक्टरों की भर्ती तो हो गई लेकिन अन्य स्टाफ न होने के काण सेंटर पर ताला लगा है. यहां के नागरिकों को स्वास्थ्य की कोई सुविधा नही मिल पा रही है. 

केस दो : नहर कॉलोनी
स्वास्थ्य विभाह के द्वारा नहर कॉलोनी में भी एक सेंटर शुरु किया था. यहां पर एक संकरी गली में इसकी बिल्डिंग थी. लेकिन यहां पर भी डॉक्टर और अन्य स्टाफ की भर्ती नही हुई जिसके चलते इस सेंटंर पर भी ताला लटका हुआ है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि यहां पर आसपास के लोगों को पता ही नही है कि यहां पर कोई स्वास्थ्य सेंटर भी खोला गया है.

केस तीन : ठाकर बस्ती

एक अन्य स्वास्थ्य सेंटर ठाकर बस्ती में खोला गया लेकिन यहां पर जिस डॉक्टर की भर्ती की गई उससे किसी ओर अस्पताल में सेवा ली जा रहा थी. जिसके चलते डॉक्टर नें नौकरी छोड़ दी. और कोई स्टाफ न होने के कारण इस पर भी ताला लग गया.

4 केंद्रों पर नहीं है सीएचओ
जिले के ग्रामिण क्षेत्रों में सेंचर तो बनाए जा चुके हैं लेकिन 4 पदो पर सीएचओ के पद खाली पड़े हैं. उप सिविल सर्जन डॉ. हमेश बंसल का कहना है कि इन पदों पर भर्ती मुख्यालय से होनी है. शहर में तीन अर्बन सेंटर शुरु किए जा चुके है लेकिन किसी भी सेंटर का लाभ लोगों तक नही पहुंच रहा है. 

कहा जा रहा है कि डॉक्टर की भर्ती की प्रकिया को जल्दी ही पुरा किया जाएगा और औपचारिक रूप से इन सेंटरों को शुरु किया जाएगा.