home page

खराब मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता, IMD का इन जगहों पर बूंदाबांदी का अर्ल्ट

IMD ने अल्ट जारी कर  20 अप्रैल को हवाओं व गरजचमक के साथ कहीं छिटपुट बूंदाबांदी व कहीं  हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई है। जिसके चलते किसानों के लिए परेशानी खड़ी हो जाएंगी।
 | 
wea

Newz Funda, New Delhi मौसम में हुए बदलाव ने धरतीपुत्र की चिंता बढ़ा दी है। इस समय किसान गेहूं की कटाई कढ़ाई करने में लगे हुए हैं। वीरवार को हरियाणा व राजस्थान के साथ पंजाब में फिर मौसम बदल गया।

जैसलमेर में बारिश-ओले गिरे और रेतीला तूफान आया। राजस्थान में पाकिस्तान की ओर से उठे इस रेतीले तूफान ने कुछ ही देर में शहर को आगोश में ले लिया। मौसम में बदलाव से पिछले दो दिनों में तापमान में कमी आई है। 

साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना

राजस्थान व हरियाणा में पिछले एक माह के अंदर बार बार मौसम में बदलाव आ रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, गिलगिट एरिया में दो बैक-टू-बैक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आए हैं।

इसके अलावा पंजाब की सीमा के पास पाकिस्तान क्षेत्र एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इस सर्कुलेशन के कारण एक ट्रफ लाइन पंजाब, हरियाणा, राजस्थान होते हुए मध्य प्रदेश से बनेगी। इस कारण से अगले तीन दिन राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

हरियाणा में 22 अप्रैल तक मौसम खराब 

हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 22 अप्रैल तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। मौसम में बदलाव आने तथा 20 अप्रैल को हवाओं व गरजचमक के साथ कहीं छिटपुट बूंदाबांदी व कहीं  हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है।

इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना बन रही है। राज्य में 21 व 22 अप्रैल को भी बीच-बीच में बादलवाई तथा हवाएं चलने तथा मौसम में बदलाव जारी रहने की संभावना है।