home page

Weather Update: उत्तर भारत को मिली शीतलहर से राहत, पहाड़ों पर बर्फबारी, जानें आगे कैसे रहना वाला है मौसम का हाल

मौसम विभाग की अपडेट के अनुसार अगामी पांच दिनों तक उत्तर भारत को शीतलहर से राहत रहेगी. हालांकि, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है.

 | 
weather update 20

Newz Funda, New Delhi सर्दी जाती दिख रही है और इस शीतलहर से परेशान उत्तर भारत को अब इससे राहत मिलनी शुरू हो गई है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत को शीतलहर से राहत रहेगी. 

हालांकि, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 20 से 26 जनवरी के बीच देखने को मिलेगा.

दिल्ली में आज कैसा रहेना वाला है मौसम

देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 20 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली में कोहरा भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो 23 और 24  जनवरी को दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. आने वाल दो दिनों में दिल्ली में कोहरा देखने को मिलेगा. 

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ लखनऊ में सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाया रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में आज कोहरे से राहत रहेगी.

बारिश और बर्फबारी पर ये है अपडेट

मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20 से 22 जनवरी के बीच हल्की बारिश या बर्फबारी की देखने को मिल सकती है. इसके बाद 23 से 26 जनवरी के बीच बारिश या बर्फबारी की गतिविधियां बढ़ जाएंगी.

23 से 25 जनवरी के बीच भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है. अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 से 26 जनवरी के बीच गरज के साथ बारिश हो सकती है. देश की राजधानी दिल्ली में 23 से 25 जनवरी के बीच बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.