home page

SP ने चोर से पूछा-कैसा लग रहा है चोरी करने के बाद? जवाब सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक चोर का फनी वीडियो लोगों की ओर से खूब देखा जा रहा है।

 | 
fsda

Newz Funda, Durg कभी देखा है कि कोई Gazab Chor पुलिस को ऐसे जवाब देता हो, जिसे सुनकर आपकी हंसी न रुके। एक ऐसा ही Video तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके ऊपर लोग भी खूब फनी कमेंट कर रहे हैं।

जब पुलिस चोर से पूछताछ कर रही थी तो चोर ने एसपी साहब को ऐसे जवाब दिए कि भैया... अधिकारी सहित वहां मौजूद पुलिसकर्मी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

अब इसका वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया जा रहा है। आपको आगे वीडियो के बारे में पूरी तरह से जानकारी देते हैं।

चोरी करने के बाद कैसा लगता है? इंटरनेट पर वायरल इस क्लिप में इसका जवाब है, जिसे सुनकर आप ठहाके मारकर हंसेंगे। दरअसल, मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है।

जहां पुलिस ने कुछ दिन पहले विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रात में चोरी करने वाले एक गिरोह को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था।

जब पुलिस चोर से पूछताछ कर रही थी तो चोर ने एसपी साहब को ऐसे जवाब दिए कि भैया... अधिकारी सहित वहां मौजूद पुलिसकर्मी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

अब इसका वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया जा रहा है। लोगों के खूब कमेंट इस पर आ रहे हैं।

पहले अच्छा लगा और फिर...

पुलिस अफसर ने चोर से पूछा कि कैसा लगा चोरी करने के बाद? इसके जवाब में चोर कहता है- चोरी करने में तो अच्छा लगा लेकिन बाद में पछतावा हुआ।

इसलिए पछतावा हुआ कि गलत काम कर दिया। फिर वह बताता है कि उसे चोरी के माल के 10 हजार रुपये मिले थे, जिसे उसने गाय, कुत्तों और सड़क किनारे बैठे गरीबों को कंबल व खाने में खर्च कर दिए।

चोर का ये जवाब सुनकर पुलिस अधिकारी हंस पड़े।

खूब शेयर किया जा रहा है यह वीडियो

यह वीडियो ट्विटर हैंडल @Gulzar_sahab से 2 दिसंबर को साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि दिलदार चोर।

इस क्लिप को अबतक 1 लाख 32 हजार से ज्यादा व्यूज और 10 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

33 सेकंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस अफसर चोर से सवाल जवाब कर रहे हैं।

वहीं चोर अपने ही अंदाज में अनोखा जवाब दे रहा है। जवाब ऐसा कि उसे सुनकर वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी हंस पड़े।