home page

राम रहीम ने पैरोल पर बाहर आते ही हनीप्रीत को लेकर किया ये बड़ा काम, गद्दी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

साध्वी यौन शोषण मामले में पैरोल पर जेल से बाहर आते ही डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने डेरे की गद्दी को लेकर कहा किए श्हम हैंए हम थे और हम ही गद्दी पर रहेंगेण् वहीं उन्होंने हनीप्रीत का...

 | 
ram rahim

Newz Funda, New Delhi साध्वी यौन शोषण और हत्या मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर है।

बाहर आने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने अपनी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत का नाम बदल दिया है और अब हनीप्रित का नाम ' रूहानी दीदी' कर दिया है।

वहीं एक ओर हरियाणा में पंचायत और आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले डेरा मुखी को मिली इस पैरोल पर लोग सवालिया निशान भी उठ रहे हैं। वहीं डेरा सच्चा सौद संगत खुश है कि डेरा मुखी को एक बार फिर पैरोल मिल गई है। 

पैरोल पर बाहर आने के बाद डेरा गद्दी को लेकर मीडिया में उठे सवालों और डेरा संगत की दो राय को दूर करने के लिए उन्होंने अपना वचना दोहराया है। डेरे मुखी की ओर से गद्दी बदले जाने वाले कयासों को लेकर कहा ''हम हैं, हम थे और हम ही गद्दी पर रहेंगे''।

ये दोनों तरह की घोषणा डेरा मुखी राम रहीम ने उत्तर प्रदेश के बागपत में मौजूद बरनावा आश्रम में संगत को संबोधित करते हुए की थी। उनका इस संदेश को लेकर यह स्पष्ट किया कि अभी डेरे की गद्दी पर कोई भी दावेदार नहीं हैं। लेकिन डेरा संगत डेरा मुखी के परिवार में हो रहे बदलाव को देखते हुए दुविधा में पड़ी हुई है।

डेरा मुखी का आगमन और हरियाणा में निकाय चुनाव

इधर हरियाणा में आगामी निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही कई नेता डेरा मुखी के सत्संग में पहुंचकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। डेरा मुखी राम रहीम ने इस बार जेल से निकलते ही सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो डालकर अपने समर्थकों को संदेश दिया।

साथ ही उत्तरप्रदेश में दो बार सोशल मीडिया के जरिये सत्संग भी किया। जिसके बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को उनके श्रद्धालुओं ने सत्संग को यूपीए हरियाणाए राजस्थानए उत्तराखंडए हिमाचल प्रदेश के राज्यों और विदेशों में यू.ट्यूब पर सुना। 

सत्संग में शामिल हुए कई राजनीतिक चेहरे

चुनावों का समय नजदीक आते ही राजनीतिक क्षेत्र के कई बड़े चेहरे सत्संग में शामिल हुए। आपकों बता दें कि करनाल नगर निगम की मेयर रेणु बाला गुप्ता, जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, डिप्टी मेयर नवीन कुमार और सीनियर डिप्टी मेयर राजेश ने भी डेरा मुखी के संबोधन के दौरान अपनी हाजिरी लगाई। जिसके बाद डेरा मुखी को करनाल आने का न्योता भी दिया।

वहीं डेरा मुखी की सत्संग में शामिल हुए करनाल नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर ने बताया कि बाबा जी का सत्संग था और उन्होंने इस सत्संग में साधु संगत बुलाई थी। उन्ही के इस बुलावे पर पहुंच कर साध संगत के साथ मिलना हुआ है।