home page

गर्भवती महिला ने थाने में ही दिया बच्चे को जन्म, जानें क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के धमतरी में बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक गर्भवती महिला द्वारा भखारा थाना में ही बच्चे को जन्म दिया गया है.
 | 
CHHATTISGARH

Newz Funda, Chhattisgarh Desk  छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक घटना ने लोगों को बेहद अचंभित हैरान कर दिया है। लोग इस घटना को देख कर हैरान और खुश दोंनो है। दरअसल धमतरी के भखारा थाना में एक गर्भवती महिला ने थाने में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। 

प्रसव पीड़ा से पिड़ित महिला को थाने में सकुशल प्रसव कराया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार हमेशा निःसहाय लोगो की मदद करने की प्रेरणा से प्रेरित होकर भखारा- धमतरी जिले के थाना भखारा में एक महिला ने बच्चे को जन्म देकर खुशियां बिखेर दी।

8 महीने की गर्भवती थी महिला

जानकारी के मुताबिक तिल्दा की रहने वाली सोनाली पाल 8 महीने की गर्भवती थी और वह अपने मायके बांगोली गांव आई थी। इसी दौरान सोनाली ने भखारा थाना के सामने एक होटल में नाश्ता किया, नाशते के बाद वह भखारा थाने के अंदर लगे वाटर फिल्टर तक पानी पीने के लिए गई। 

तभी पानी पीते पीते ही अचानक से ही सोनाली को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, देखते ही देखते थाने में अफरा तफरा मच गई। थाने का स्टाफ अलर्ट हो गया और फौरन ही फोन करके एम्बुलेंस को बुलाया गया, लेकिन एम्बुलेंस के आने से पहले ही थाना परिसर में ही सोनाली का प्रसव हो गया।

पुलिस स्टाफ ने की देखभाल

बच्चा पैदा होते ही थाने में बच्चे की किलकारियां गूंजने लगी। स्टाफ ने सोनाली और बच्चे को संभाला। इसके कुछ देर बाद एम्बुलेंस भी पहुंच गई। जच्चा बच्चा दोनों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने जांच करके बताया कि बच्चा और बच्चे की मां दोनों पूरी तरह स्वस्थ है। 

दोनों के स्वस्थ होने की खबर के बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस द्वारा महिला के प्रसव और जच्चा बच्चा के स्वस्थ होने की पुष्टि की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसे सराहनीय कार्यों के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है।