home page

Bihar में जहरीली शराब का कहर जारी, अब तक 73 मौतें; 25 लोगों की आंखों की रोशनी गई

बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब के कारण अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है। 25 लोग अंधे हो चुके हैं।

 | 
fasd

Newz Funda, Patna Desk बिहार में फिलहाल शराब बंदी है। लेकिन इसके बावजूद भी बदस्तूर जारी जहरीली शराब के कारण मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है।

जो बचे हैं, उनमें से 25 लोग अंधे हो चुके हैं। दबी जुबान से प्रशासनिक लोग कह रहे हैं कि यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। सामने ये भी आ रहा है कि कई लोग चोरीछिप कार्रवाई के डर से अपने मरे हुए परिजनों के शव फूंक भी चुके हैं।

इन लोगों की मौत को घरवाले ठंड या दूसरे कारणों से मौत बता रहे हैं। अभी सूचना है कि सिवान में भी 5 लोगों की जान चली गई है। बेगूसराय में एक मौत हुई है।

सबसे ज्यादा मौते छपरा में हुई है। वहीं, सामने ये भी आ रहा है कि मशरक, अमनौर और इसुआपुर में 26 जानें गई हैं। मौत का ये सिलसिला पिछले तीन दिन से चल रहा है।

सात लोगों को किया गया गिरफ्तार

दरियापुर से भी एक मौत की खबर है। यहां 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसमें से 4 को रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि छपरा और पटना को जोड़ें तो अभी यहां पर 30 लोग ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

जिनमें से 25 लोग अंधे हो चुके हैं। पुलिस अभी 15 लोगों से पूछताछ करने का दावा कर रही है, जबकि सात को अरेस्ट कर लिया गया है। जिन गांवों में लोगों के मरने का डाटा मिला है, वहां जाकर भी पूछताछ के अलावा कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। 

30 लोगों का हुआ पोस्टमार्टम

30 लोगों के पोस्टमार्टम की बात सरकारी अस्पताल से सामने आई है। फिलहाल सारण जिले के मशरकर और इसुआपुर में भी स्पेशल टीम की ओर से जांच की जा रही है।

पूरी रिपोर्ट के बाद ही कहा जा रहा है कि शराब में क्या मिलाया गया था, इसकी पुष्टि हो पाएगी। पता ये भी लगा है कि इस खेल में पुलिस के साथ कई लोग शामिल हैं।

जो खुद भी खुलेआम बिक रही शराब का सेवन करते हैं। इस मामले में कई अधिकारियों और जवानों पर शिकंजा भी कसा गया है। कुछ को अरेस्ट कर जेल भी भेजा गया है। 

पुलिस की शराब माफिया से सांठगांठ सामने आ चुकी है। एक एसपी को भी काबू किया जा चुका है। जो शराब जब्त की गई है, उसे जांच के लिए लैब में भेजा गया है।

जो लोग अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं, उनकी सूची तैयार की जा रही है। सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है। कुछ लोग जो खुद भी शराब का कारोबार कर रहे थे, उनकी मौत भी शराब से होने की बात सामने आई है।