home page

शीतलहर और धुंध की चपेट में उत्तर भारत, पढ़िए आपके राज्य और शहर के Weather का हाल

उत्तर भारत में लगातार शीतलहर चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धुंध भी पड़ रही है।

 | 
afsd

Newz Funda, New Delhi उत्तर भारत में लगातार शीतलहर चलने के कारण ठिठुरन बढ़ती जा रही है। अभी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के साथ ही कई राज्यों में धुंध भी असर दिखा रही है। लगातार लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।

आपको बता दें कि आने वाले कुछ दिनों तक भी राहत लोगों को मिलती नहीं दिख रही है। विशेषज्ञों की ओर से भी लगातार मौसम को लेकर अपडेट दिया जा रहा है। ठंड का आलम है कि जम्मू-कश्मीर में ठंड के कारण पानी की पाइप लाइनें भी जम गई हैं। कई राज्यों में कोहरे की मार पड़ रही है।

दिल्ली का ये है हाल

Weather Forcast को लेकर लगातार Update दिया जा रहा है। आपको बता दें कि अभी उत्तर भारत (North India) का ज्यादातर हिस्सा ठंडी हवाओं की चपेट में है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोहरे (Fog) की मार भी लोगों को झेलनी पड़ रही है।

वहीं, मौसम विभाग (IMD) की ओर से भी कहा गया है कि अगले दो दिन तो लोगों को कोई दिक्कत से छुटकारा नहीं मिलेगा। बता दें कि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में लगातार फॉग रहेगी।

जिससे आवागमन पर भी असर होगा। वहीं, राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी लगातार ठंड के कारण टेंपरेचर 8 डिग्री दर्ज किया गया है। सुबह के समय कोहरा छाने की बात सामने आई है। लगातार शीतलहर को कारण दिक्कतें बढ़ेंगी। 

राजस्थान के कई इलाकों में पारा जीरो से नीचे

शीतलहर का असर राजस्थान और पंजाब से हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश तक देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि उत्तर भारत के राज्यों का टेंपरेचर इस दौरान 3 से 7 डिग्री के बीच रह सकता है।

वहीं, इसके दिसंबर के समापन तक 7 से 10 डिग्री के बीच रहने की आशंका है। आपको बता दें कि राजस्थान में तो टेंपरेचर कई जगह जीरो डिग्री तक चला गया है। सीकर जिले में ज्यादा ठंड है। चुरू और दूसरी जगहों का हाल भी कुछ जुदा नहीं है। 

वहीं, जम्मू और कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में ठंड के कारण टेंपरेचर जीरो डिग्री से भी नीचे चला गया है। यहां कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

डल झील के साथ ही पानी की पाइप लाइनें भी जम गई हैं। वहीं, मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अभी उत्तर भारत में कोहरा और शीत लहर का दौर जारी रहेगा। लोग सेहत का ध्यान रखें।