home page

Delhi में लगातार नीचे गिर रहा पारा, नए साल से पहले इन राज्यों में चलेगी शीतलहर

देश के उत्तरी इलाकों में लगातार तापमान गिर रहा है। धुंध के कारण लोग बेहाल नजर आ रहे हैं।

 | 
fsad

Newz Funda, New Delhi Delhi में लगातार तापमान में गिरावट आ रही है। Weather को लेकर लगातार विशेषज्ञों की ओर से चेताया जा रहा है। आपको बता दें कि लगातार ठंड बढ़ने को लेकर दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों को चेताया गया है।

अभी ही राजधानी दिल्ली में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से भी लगातार कहा जा रहा है कि तापमान में अभी और भी गिरावट के आसार बने हुए हैं। दिल्ली को लेकर यहां शीत लहर की आशंका जताई गई है। 

IMD की ओर से कहा जा रहा है कि 26 दिसंबर को दिल्‍ली-एनसीआर, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और पंजाब में ठंड और भी बढ़ेगी। यहां पहले से ही कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। लेकिन ठंडी हवाएं चलने के कारण टेंपरेचर और भी कम होगा। नए साल पर ज्यादा सर्दी होने के आसार दिख रहे हैं।  

अभी बाजारों में ये है हाल

बताया जा रहा है कि दिल्ली का अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से भी कम है। लोग ज्यादातर अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। बाजारों में भी पहले के मुकाबले काफी कम भीड़ नजर आ रही है।

विभाग की ओर से कुछ दिन मौसम में ऐसे ही बदलाव की बात कही जा रही है। वहीं, रविवार को तो एकदम से गिरावट आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली का टेंपरेचर एकदम से 5 डिग्री तक कम हुआ है। 

एक्यूआई की ये है स्थिति

दिल्ली का एक्यूआई अभी 300 से ऊपर चल रहा है। आपको बता दें कि 400-500 कैटेगरी को काफी गंभीर, 300-400 को बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है।

वहीं, 200-300 को खराब, 100-200 को मीडियम और 51-100 को संतोषजनक कहा जाता है। वहीं, 50 से कम को अच्छा कहा जाता है।

विभाग की ओर से अभी शीतलहर और कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। आईएमडी की ओर से कहा गया है कि अभी 31 तारीख तक तापमान 6 से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।