home page

सिक्किम सड़क हादसे में राजस्थान के भी 3 जवान हुए शहीद व चार हुए घायल, देखें घटनास्थल की तस्वीरें

सिक्किम रोड हादसे में 16 जवान शहीद हुए हैं. जिसमें बताया जा रहा है कि राजस्थान के तीन जवान शामिल है. देश के जावनों के शहिद होने का दुख हर भारतीय को है. 

 | 
सिक्किम का सड़क हादसा

Newz Funda, New Delhi सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को आर्मी का ट्रक खाई में गिर गया. इस घटना में सेना के 16 जवान शहीद हो गए. इस ट्रक में राजस्थान के भी तीन जवान थे, जो शहीद हो गए हैं. ये तीनों शहीद जोधपुर, जैसलमेर और झुंझुनूं के निवासी हैं. इस हादसे में चार जवान घायल हुए हैं.

इनमें जैसलमेर के जोगा गांव के निवासी निवासी सूबेदार 45 वर्षीय गुमान सिंह शामिल हैं, जो पांच दिन पूर्व ही जैसलमेर से छुट्टी से वापस ड्यूटी पर गए थे. 

इस घटना की अभी तक उनके परिजनों को सूचना नहीं दी गई है, लेकिन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में इनके शहीद होने की सूचना मिली है. गुमान सिंह का शव रविवार तक जैसलमेर पहुंच सकता है.

जानकारी के मुताबिक, सिक्किम में हुए हादसे में ट्रक के साथ आर्मी की दो वैन और थीं. तीनों वाहन शुक्रवार सुबह चटन से थंगू के लिए निकले थे. 

रास्ते में ट्रक एक मोड़ पर फिसलकर खाई में जा गिरा. हादसे में राजस्थान के 3 जवान शहीद हो गए हैं. इनमें जैसलमेर के जोगा गांव के रहने वाले सूबेदार गुमान सिंह सोलंकी, जोधपुर के सिपाही सूखाराम और झुंझुनूं के लांस नायक मनोज कुमार शामिल हैं.

जिला सैन्य कल्याण अधिकारी रिटायर्ड कर्नल एएस बरियावल ने बताया कि आज सिकिम में हुए हादसे में जैसलमेर के जोगा गांव निवासी सूबेदार गुमान सिंह शहीद हुए हैं. इस घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

10 महीने बाद रिटायर होने वाले थे गुमान सिंह

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जैसलमेर के जोगा गांव के रहने वाले सूबेदार गुमान सिंह सोलंकी 5 दिन पहले छुट्टी बिताकर सिक्किम गए थे. उनके परिवार में मां, पत्नी रेखा कंवर और 5 बच्चे हैं. जिनमें तीन पुत्रियां व दो पुत्र हैं. गुमान सिंह ने 27 साल पहले भारतीय सेना में शामिल हुए थे.

बताया जा रहा है कि 10 महीने बाद ही वे सेना से रिटायर होने वाले थे. गुमान सिंह के 2 बड़े भाई भी हैं. एक बड़े भाई अमर सिंह फौज से ही रिटायर हैं. उनके निधन की खबर के बाद गांव जोगा समेत पूरे जिले में शोक की लहर है.

सूत्रों के मुताबिक, सूबेदार गुमान सिंह ने अपनी 27 साल की नौकरी में श्रीनगर व लेह लद्दाख समेत भारत में कई जगह सेवा दी है. हाल ही में आंध्र प्रदेश से उन्हें सिक्किम भेजा गया था. सिक्किम जाने से पहले वे 7 दिन के लिए परिवार से मिलने जैसलमेर आए थे. परिवार के साथ समय बिताकर 5 दिन पहले ही वे सिक्किम गए थे. वे राज-रिफ यूनिट में तैनात थे.