home page

IMD ने फिर Rainfall को लेकर जारी किया Alert, इन इलाकों में होगी जमकर बारिश; ऐसा रहेगा आपके शहर का मौसम

IMD की ओर से फिर Rainfall Alert जारी किया गया है। कई राज्यों में बारिश के आसार हैं।

 | 
asdf

Newz Funda, New Delhi आईएमडी की ओर से रेन को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि कई राज्यों में भारी बारिश होगी। जिसके बाद ठंड और कोहरा तेज होने के आसार जताया गया है।

कहा गया है कि 25 और 26 दिसंबर को तमिलनाडु और तटीय इलाकों में बारिश होगी। वहीं, उत्तर भारत में अभी कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। कई इलाकों में दिनभर कोहरे की मार देखने को मिलेगी।

कहा ये भी जा रहा है कि अभी सर्दी का प्रकोप और होगा। क्योंकि पारा गिरने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। अभी साउथ में बारिश की और भी आशंका जताई गई है।

वहीं, आने वाले 48 घंटे में पंजाब, हरियाणा के साथ ही चंडीगढ़, यूपी और बिहार को लेकर भी विभाग की ओर से कहा गया है कि अभी कोहरे की मार देखने को मिलेगी। यहां पिछले कई दिन से कोहरा देखने को मिल रहा है।  

केरल में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

वहीं, केरल में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, विभाग की ओर से कहा गया है कि लक्षद्वीप में भी बादल बरसने से इन्कार नहीं किया जा सकता। वहीं, अभी तापमान देश के कई हिस्सों में 5 से 8 डिग्री के बीच ही है।

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के इलाकों में भारी ठंड पड़ रही है। यही हाल दूसरे इलाकों का है। यूपी, सिक्किम, पंजाब, हरियाणा के अलावा कई इलाकों में अभी कोहरे की मार देखने को मिल रही है। 

विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगले दो से तीन दिन भी हाल ऐसा ही रहेगा। कोहरे के कारण लोगों को राहत नहीं मिलेगी। इस बात का ध्यान रहे की आवागमन को लेकर दिक्कतें रहेंगी।

वहीं, हिमाचल प्रदेश के लेकर बिहार, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम बंगाल, सिक्किम के अलावा कहा गया है कि त्रिपुरा में भी रात और सुबह के टाइम धुंध की मार अधिक होगी। अगले दो दिन ठंडी हवाएं चलने के कारण सर्दी और भी कहर दिखाएगी। दो दिन तापमान बेहद कम रहेगा।