home page

Gujarat में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत और 28 घायल; इस कारण हुई एसयूवी व बस में टक्कर

Gujarat में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 9 लोगों की मौत के साथ ही 28 घायल हुए हैं।

 | 
fads

Newz Funda, Gujarat Desk खबर Gujarat से आ रही है, जहां पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 9 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। वहीं, 28 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि एक एसयूवी और लग्जरी बस में टक्कर हुई है। बस सूरत से वलसाड जा रही थी कि हादसे का शिकार हो गई। दोनों में आमने-सामने की टक्कर हुई है। 

मामला गुजरात के नवसारी जिले का है, जहां पर शनिवार अलसुबह एक्सीडेंट हो गया। अभी सूरत में स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव समारोह का आयोजन हो रहा है, जिसमें शामिल होने के बाद ही लोग बस से लौट रहे थे।

नवसारी राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर इसकी टक्कर एक फॉर्च्यूनर से हो गई। हादसे का कारण बस चालक को दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ना बताया जा रहा है। जिसके कारण इसने कंट्रोल खो दिया और सामने से आ रही एसयूवी से टक्कर हो गई।

जिसके बाद चीख पुकार मच गई। लोगों की ओर से घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जिसके बाद कार सवार नौ में से 8 लोगों को डेड डिक्लेयर कर दिया गया।

बस में सवार 28 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं, जिनमें से 11 लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। एक और मौत की भी सूचना है।  

आमने-सामने टकराए दोनों वाहन

बता दें कि बस लग्जरी थी, जो सूरत से वलसाड जा रही थी। पुलिस की ओऱ से जानकारी दी गई है कि एक्सीडेंट वेसमा गांव के पास हुआ है। जो लोग बस में सफर कर रहे थे, वे गुजरात के अंकलेश्वर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

ये लोग वलसाड से अपने घर जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात भी बाधित हो गया। इसके बाद प्रशासन की ओऱ से क्षतिग्रस्त व्हीक्ल्स को यहां क्रेन से हटवाया गया।

इससे पहले 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए आए थे। जिसके बाद इस कार्यक्रम को 15 जनवरी तक एक माह के लिए शुरू किया गया था।