Himachal Pradesh में जमकर Snowfall; रिज मैदान, कुफरी और रोहतांग समेत इन इलाकों में बढ़ी ठंड
Himachal Pradesh में जमकर Snowfall की जानकारी सामने आई है। जहां घूमने जाया जा सकता है।

Newz Funda, Himachal Pradesh Desk अगर आप पहाड़ी इलाकों में जाने की सोच रहे हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़े। आपको बता दें कि सर्दी की छुट्टियों में लोग फैमिली के साथ पहाड़ी इलाकों को लुत्फ लेने के लिए जाते हैं।
इसके लिए अब हिमाचल प्रदेश आपके लिए बेस्ट रहेगा। जहां पर जमकर बर्फबारी की जानकारी सामने आई है। यहां मौसम ने अचानक करवट ली है। राजधानी शिमला के रिज मैदान पर बूंदाबांदी होने के साथ ही साथ लगते इलाकों में भी फुहारें पड़ी हैं।
वहीं, फाहे, कुफरी, नारकंडा और हाटू पीक में हिमपात होने की जानकारी मीडियो को मिली है। इसके अलावा रोहतांग, लाहौल, मनाली, चंबा और सिरमौर में पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने का असर जनजीवन पर पड़ा है।
बताया जा रहा है कि रोहतांग दर्रे में बर्फबारी के बाद वाहनों के आवागमन को भी रोक दिया गया है। आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन की ओर से मनाली-लेह मार्ग पर नेहरूकुंड से आगे रास्ता रोका गया है।
rohtang, lahaul spiti और Pangi Bharmour के अलावा कई जगहों पर पर्यटकों को फिलहाल रोका गया है। हल्की बारिश और बर्फ गिरने के कारण यहां पर टेंपरेचर भी कम हो गया है। ऊंची जगहों पर हिमपात और निचले इलाकों में बारिश को लेकर अभी भी संभावना जताई जा रही है।
इन जगहों पर भी गिरी बर्फ
मौसम विशेषज्ञों की ओर से कहा गया है कि रोहतांग दर्रे, कुंजम दर्रा, बारालाचा दर्रा सहित लाहौल के निचले इलाकों में बर्फ गिरी है, जिससे यहां का टेंपरेचर कम हो गया है। वहीं, अटल टनल रोहतांग, जलोड़ी दर्रा के इलाकों में फाहे गिरने की बात सामने आई है।
वहीं, कुल्लू और लाहौल में पर्यटकों को कहा गया है कि वे ऊंचाई के इलाकों में जाने से परहेज करें। बताया जा रहा है कि चंबा, पांगी, भरमौर, मणिमहेश, चौबिया, कुगति, सुपा, तुंदा, घटौर, क्वारसी में बर्फ की चादर की मोटाई 7 सेंटीमीटर तक है।
प्रमुख जगहों का तापमान
मनाली 1.0
नारकंडा 1.4
शिमला 5.3
कल्पा -2.1
केलांग -4.8
कुकुमसेरी -4.8
कुफरी 3.2