home page

Punjab के Amritsar में आया 4.1 की तीव्रता का भूकंप, देश के कई इलाकों में हिली धरती

पंजाब के अमृतसर में धरती हिलने की सूचना के साथ ही कई इलाकों में भूकंप की बात सामने आई है।  

 | 
dfsa

Newz Funda, New Delhi एक बार फिर से देश के कई इलाकों में भूकंप के झटके लगे हैं। कई जगहों पर धरती कांपे जाने की बात सामने आई है।

आपको बता दें कि इस बार पंजाब के अमृतसर में भूकंप की बात दर्ज की गई है।

सोमवार अलसुबह 3 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके लोगों की ओर से महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है।

आंकड़ों के संदर्भ में नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉली की ओर से भी जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक भूकंप की गहराई का केंद्र जमीन से 120 किलोमीटर भीतर तक बताया गया है।

हालांकि झटकों के कारण किसी तरह की क्षति की खबर नहीं आई है।

इससे पहले दिल्ली एनसीआर और नेपाल में झटके महसूस किए गए थे। यहां पर शनिवार को भूकंप आया था, जिसकी 5.4 तीव्रता दर्ज की गई थी।

यह भूकंप उत्तराखंड के पिथौरागढ़ तक रहा। जहां 101 किलोमीटर पूर्व दक्षिण पूर्व में दर्ज किया गया था।

जिसके कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धरती हिलने की बात सामने आई थी।

वेस्ट यूपी के बिजनौर, मुजफ्फरनगर और शामली में लोगों ने झटके लगने के बाद घरों से बाहर निकलना ही सही समझा था। 

वहीं, शनिवार शाम को भी उत्तराखंड में झटके महसूस किए गए थे। यहां 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसका केंद्र पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र बताया गया था।

आंकड़ों से पता चला था कि हिमालयी क्षेत्र में आठ बार धरती हिली है। यह सब चार दिनों यानी 8 से 12 नवंबर के बीच हुआ है।

चीन और नेपाल में भी लगे झटके

जिसका केंद्र नेपाल के सिलांग कस्बे से तीन किलोमीटर दूर बताया गया था। चीन और नेपाल भी इन झटकों से अछूते नहीं रहे थे।

भूकंप के कारणों का उल्लेख करें तो धरती की प्लेटों में टकराव के कारण ऐसा होता है। इसके लिए पूरे मामले को भी समझना जरूरी है।

बता दें कि पूरी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर टिकी हैं। जो लावे के कारण नीचे नहीं जाती हैं।

इनके टकराने के कारण ही भूकंप आता है। ये प्लेंटे जब भी एक-दूसरे से दूर जाती हैं तो टकराव होता है।