home page

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में फिर से महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, उत्तराखंड में भी हिली धरती, अपनो को फोन कर जाना हाल

उत्तरप्रदेश और दिल्ली- NCR में फिर से भूकंप के झटके महसूस हुए। लगातार माह दर माह भूकंप आने से स्थानियों में अब डर का महौल है। हालांकि भूकंप से 

 | 
earthquake

Newz Funda, New Delhi दिल्ली एनसीआर में मंगलवार दोपहर को एक बार फिर से तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तरांड में भी कई जगहों पर भूकंप को महसूस किया गया।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादूनए पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस बार आए इस भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घरों.दफ्तरों में लोगों ने इन्हें महसूस किया।

हालांकि, अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। लेकिन बीते कुछ माह से हर बार भूकंप आने से यहां के स्थानियों लोगों में भी अब डर का महौल बना गया है। वहीं 

उत्तर प्रदेश में करीब ढाई बजे भूकंप के झटकों ने हर तरफ दहशत का माहौल पैदा कर दिया। लखीमपुर खीरी, बदायूं और बरेली में भी झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल चीन सीमा के पास बताया जा रहा है। रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 मापी गई है।   

पीलीभीत के बर्तन सराफा व्यापारी परमानंद वर्मा ने भूकंप के झटकों को महसूस करते हुये सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की। उसके बाद लोग अपनी-अपनी आपबीती सुनाने लगे। लोग डर गए।

कोई घरों से बाहर आ गया तो कोई दुकानों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चला गया। जो बच्चे स्कूलों में थे उनके परिजन चिंता में घिर गए। विकास भवन में भी लोग बाहर निकलकर खुले परिसर में आ गए। टीवी पर लोग भूकंप की जानकारी लेने लगे। सभी फोन पर एक-दूसरे का हाल जानने में लग गए।