home page

Greater Noida में कुत्ते ने काटा था 6 साल के बच्चे को, अब मालिक को Fine के साथ ही माननी होंगी ये शर्तें

ग्रेटर नोएडा में छह साल के बच्चे को कुत्ते की ओर से काटे जाने का मामला सामने आया है।  

 | 
fd

Newz Funda, Noida डॉग बाइट के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी में सामने आया था।

जिसके बाद डॉग बाइट के कई केस मासूमों और लोगों को काटे जाने के मिले। लिफ्ट में 6 साल के मासूम बच्चे को काटने की घटना के साथ ही सवाल उठने लगे थे कुत्तों के रखरखाव और लाइसेंस को लेकर।

जिसके बाद सही ढंग से कानून लागू होने करने बात भी उठी थी। इस मामले में अब न्यायालय की ओर से अहम बात सामने आई है। जिसके बाद पूरे मामले को भी देशभर में चर्चा मिली है।

आपको बता दें कि अब ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने डॉग ऑनर पर 10 हजार रुपये के फाइन का आदेश सुनाया है। इसके अलावा बच्चे के इलाज का भी पूरा खर्चा उठाया जाए।

बच्चे को काटे जाने के बाद उसके हाथ पर चोट आई थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया था।

बता दें कि बच्चे को कुत्ते ने लिफ्ट में उस समय काट लिया था, जब वह स्कुल से लौट रहा था। यह मामला दोपहर के समय का था।

अचानक किए गए इस हमले में कुत्ते की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।  

कई बार उठ चुकी है कार्रवाई की मांग

बच्चे की मां प्रियमवदा उसको लेकर लौट रही थी। जो यहीं के 15वें फ्लोर पर रह रही हैं। वे ऑनर की ही परिचित थीं, जिसके कारण ही उसे डॉग समेत अंदर आने दिया था।

इसके बाद ऑनर की ओर से भी कहा गया था कि घबराने की जरूरत नहीं है। उनका कुत्ता काटेगा नहीं। जिसके बाद भी कुत्ते ने हमला कर दिया था।  

इसके बाद न केवल वहीं, बल्कि डॉग ऑनर की ओर से घर आकर भी माफी मांगी गई थी। जिसके बाद पुलिस को शिकायत नहीं की गई।

बच्चे के परिजनों की ओर से मांग की गई है कि कोई अगर डॉग रखे, तो प्रॉपर उसे ट्रेंड करे। जिससे ऐसे हादसों को रोका जा सके।  

वहीं, सोसाइटियों में रहने वाले लोगों की ओर से परेशानियों को देखते हुए कार्रवाई की समय-समय पर मांग की जाती रही है।

कई लोगों को वे स्ट्रीट डॉग्स के खाना खिलाने को लेकर आपत्ति दर्ज करवाते हैं तो उन्हें धमकी दी जाती है। सरकार की ओर से भी कार्रवाई नहीं की जाती है।