अगले 5 दिन तक दिल्ली NCR समेत इन इलाकों में छाएगा घना कोहरा, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
Delhi औन एनसीआर के अलावा कई इलाकों में घने कोहेरे की आशंका वैज्ञानिकों की ओर से जताई गई है।
Newz Funda, New Delhi राजधानी दिल्ली और साथ लगते इलाकों में सर्दी बढ़ने के साथ ही ठंड का भी असर दिखने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों की ओर से आशंका जताई गई है कि अगले 5 दिन बेहद गंभीर हैं।
कई इलाकों को लेकर कहा गया है कि ठंड के साथ ही कोहरा भी बढ़ेगा। मंगलवार सुबह भी गहरी धुंध दिल्ली-एनसीआर और साथ लगते इलाकों में देखने को मिली।
ये रहा तापमान
अधिकतम-6.3 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम-6 डिग्री सेल्सियस
विजिबिलिटी-150 मीटर तक
एक्यूआई दिल्ली-409
आपको बता दें कि सोमवार को सुबह पहली बार कोहरा नजर आया था। जिसके कारण लोगों को दिक्कतें हुई थीं। आपको बता दें कि कई जगह हादसे हुए थे। जिसके कारण लोगों को जान-माल की हानि भी हुई।
विशेषज्ञों की ओर से चेतावनी दी गई है कि आने वाले समय में कोहरे का व्यापक असर होगा। सर्दी बढ़ने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। हालांकि सर्दी का बढ़ना गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है।
ठंड के कारण अभी लोगों ने भी घरों से बाहर निकलना कम कर दिया है। लोगों के मन में यही सवाल है कि आखिर दिल्ली में ठंड पीक पर कब आएगी। लेकिन कोहरे के बाद यही आशंका है कि यह दौर अभी जारी रहेगा।
विशेषज्ञों की ओर से चेताया गया है कि अभी पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तरप्रदेश में रात/सुबह में कोहरा दिखाई देगा। समय के साथ ही यह घना गहरा होता जाएगा।
कोहरे को ऐसे समझिए
दृश्यता 0 और 50 मीटर-बहुत घना
51 से 200-घना
201 से 500-मध्यम
501 से 1000-हल्का
वहीं, कोहरे के कारण कई ट्रेनों और हवाई उड़ानों को रद किया जा सकता है। या डायवर्ट। इसलिए अपने गंतव्य को लेकर सतर्क रहें।
विभाग की ओर से कहा गया है कि कोहरे के कारण दमा रोगियों को भी दिक्कतें हो सकती हैं। इसलिए ऐसे लोग यात्रा करने से बचाव करें। नहीं तो, साथ में दवा और पानी जरूर रखें।
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को जानिए
शून्य से 50-अच्छा
51 से 100-संतोषजनक
101 से 200-मध्यम
201 से 300-खराब
301 से 400-बहुत खराब
401 से 500-गंभीर