home page

Delhi Pollution: राजधानी को बचाओ जाम और प्रदूषण से...इसको लेकर गोपाल राय ने यूपी और हरियाणा सरकार से की ये अपील

दिल्ली में लगातार खराब हो रही हवा को लेकर सरकार के मंत्री ने यूपी और हरियाणा सरकार से खास अपील की है।

 | 
gop

Newz Funda, New Delhi दिल्ली को जाम और प्रदूषण से बचाने को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आगे आए हैं।

उन्होंने शनिवार को उत्तरप्रदेश और हरियाणा सरकार से इससे बचाव को लेकर खास अपील की। उन्होंने दोनों मुख्यमंत्रियों से कहा कि राजधानी को जाम से बचाना जरूरी है।

इसके लिए गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों को पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भेजा जाए, ताकि यहां ट्रैफिक बाधित न हो।

राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं को रास्ते बाधित होने से बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार बिगड़ रहा है। यहां की हवा बेहद खराब होती जा रही है।

आपको बता दें कि केंद्रीय वायु गुणवत्ता संबंधी आयोग ने वीरवार को ही प्रबंध किए थे। जिसके तहत दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश को बैन कर दिया गया था।

खास बात थी कि बिजली और सीएनजी चलित ट्रकों के साथ ही जरूरी सेवाओं के लिए बड़े वाहनों के छूट दी गई थी। 

पर्यावरण मंत्री ने जोर दिया है कि दोनों राज्यों के परिवहन और यातायात प्राधिकरण भी समझें कि गैर-जरूरी ट्रकों को पूर्वी/पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भेज जाए।

इन वाहनों को एनसीआर की सीमा से दूर ही रखना सही रहेगा, ताकि दिल्ली को भीड़ और जाम से बचाया जा सके। दोनों राज्यों को इसमें सहयोग करना होगा।

स्कूलों को किया गया है बंद

बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण काफी गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। स्कूलों को बंद करने के साथ ही ऑफिसेज में 50 फीसदी स्टाफ ही बुलाया जा रहा है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई भी शुक्रवार को 447 तक दर्ज किया गया है। जो काफी गंभीर स्थिति की ओर इशारा करता है।  

इस बाबत राय ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर को लेटर भी लिखा है।

जिसमें जीआरएपी के चौथे चरण की बात कही गई है, जो तीन नवंबर से लागू कर दिया गया है। अफसरों को कहा गया है कि भारी वाहनों को अगले आदेश तक रोक लिया जाए।