home page

Udaipur-Ahmedabad रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर से Blast, पुल को उड़ाने की थी साजिश

राजस्थान में Udaipur-Ahmedabad रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट के बाद एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

 | 
AFDS

Newz Funda, Udaipur राजस्थान में ट्रैक को उड़ाने की साजिश की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर धमाका किया गया है।

मामला शनिवार देर रात का बताया गया है। आरोपियों का अभी कोई सुराग नहीं लग सका है। पटरियों के क्षतिग्रस्त होने के बाद यहां से आवाजाही बंद कर दी गई है।

धमाके की सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर आए थे। जिनको यहां से बारूद भी मिला। इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई थी।

जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है, वे पुल को उड़ाकर ट्रैक को क्षतिग्रस्त करना चाहते थे। धमाके से चार घंटे पहले ही यहां से एक ट्रेन गई थी।

धमाके की सूचना के बाद दूसरी ट्रेनों को पहले डूंगरपुर में ही रोक देने का फैसला लिया गया है। बता दें कि 31 अक्टूबर को ही पीएम मोदी ने इस लाइन का लोकार्पण किया था। 

घटना के बाद आतंक निरोधक दस्ते समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

पुलिस की ओर से बताया गया है कि फुलप्रूफ प्लानिंग के तहत ही यह साजिश रची गई है। जिस डेटोनेटर का यूज किया गया है, वह सुपर 90 श्रेणी का है।

वहीं, बम स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम लगातार सबूत जुटा रही है। जहां पर हादसा हुआ है, वह जगह उदयपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर है।

यहां के सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओढ़ा रेलवे पु​ल की लाइन को उड़ाने के लिए डेटोनेटर का प्रयोग किया गया है।

फिलहाल रोक दिया गया है ट्रेनों का आवागमन

धमाके के बाद रात के समय ही लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि यहां बारूद बिखरा पड़ा था। वहीं, लोहे की चादरें उखड़ी होने के अलावा कई चीजें लोहे की गायब मिलीं।

इसके बाद जैसे ही वरिष्ठ अफसरों को मामले की सूचना दी गई, फौरन ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। अगर कोई गाड़ी आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।  

धमाके के लिए माइनिंग में ब्लास्ट के काम आने वाली चीजों का उपयोग करने की बात सामने आई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जांच के आदेश पुलिस को दिए हैं। जल्द लाइन की मरम्मत की बात कही जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों को शुरू होने के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।