home page

Agra-Lucknow express way पर बड़ा हादसा, चलती Bus में आग के बीच कूदे Nepal जा रहे 17 यात्री

उत्तरप्रदेश के इटावा में बड़ा हादसा हुआ है। चलती बस में आग से कई लोगों को जान बचाने के लिए कूदना पड़ा। 

 | 
hh

Newz Funda, Etawah उत्तरप्रदेश के इटावा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर रविवार देर रात चलती बस में आग लग गई, जिसके कारण यात्रियों में अफरातफरी का माहौल देखने के मिला।

बताया जा रहा है कि बस जयपुर से नेपाल जा रही थी। इसमें 17 लोग सवार थे, जो मजदूरी का काम करते हैं। जिन्होंने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

आपको बता दें कि हादसा उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ। जिससे बचने के बाद ही मजदूरों की जान में जान आई।

बस जयपुर से नेपाल जा ही रही थी कि हादसा हो गया। जैसे ही इसमें सवार लोगों ने धुआं निकलता देखा, वे समय रहते नीचे कूद गए। इसके बाद बस ने आग के गोले का रूप ले लिया।

इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी देने के साथ ही दमकल विभाग को भी बुलाया गया। जिसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश हुई, लेकिन बस जलकर राख हो चुकी थी। 

मजदूरों ने बस से नीचे उतरकर बचाई अपनी जान

हादसे के कारणों में जो सामने आया है, वह काफी चौंकाने वाला है। जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

RJ 14 PE 0128 नंबर की बस राजस्थान के जयपुर से मजदूरों को लेकर नेपाल जा रही थी कि आग लग गई।

आग के कारण एक्सप्रेस वे पर भरतिया कोठी के पास दूसरे वाहन भी कुछ देर के लिए ठहर गए।  

जान बचाने वाले मजदूरों ने कहा कि उन्होंने समय रहते ही धुआं देख लिया था। इसके बाद वे नीचे कूद गए। तब तक पूरी बस जल चुकी थी।

समय रहते उनकी जान बच गई। जिसके बाद ही मामले की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी गई।