home page

नए साल पर Nashik में बड़ा हादसा, Factory में आग लगने से 9 लोग जिंदा जले; सामने आई ये वजह

Maharashtra में Nashik से नए साल पर हादसे की बड़ी ही विभत्स News सामने आ रही है।

 | 
afsd

Newz Funda, Maharashtra  Desk नए साल पर हादसे की बुरी खबर Maharashtra में Nashik से आ रही है। आपको बता दें कि यहां एक Factory में बड़ा ब्लास्ट हुआ है। धमाके के कारण इसमें गंभीर आग लग गई, जिसमें 9 लोग जिंदा जल गए।

बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि 20 से लेकर 25 गांवों तक इसकी आवाज को सुना गया। अभी बंद इलाके में हुए धमाके को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। जिसके बाद मामले की जांच में प्रशासन जुटा हुआ है। आपको विस्तार से आगे खबर में जानकारी दे रहे हैं। 

पहले भी हो चुके हैं ब्लास्ट

Nashik में पहली बार नहीं है, इससे पहले में यहां पर Factory में Fire का मामला सामने आ चुका है। ऐसे हादसों के बाद ही कार्रवाई की बात चलती है, जिसके बाद मामले ठंडे बस्ते में चले जाते हैं।

नए साल के पहले दिन ही नौ लोगों के जिंदा जलने के बाद एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल दिख रहा है। Blast को लेकर Nashik प्रशासन की ओर से अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हादसा हुआ है, वो जगह नासिक-मुंबई हाईवे पर स्थित गोंडे गांव की बताई जा रही है। यहां की जिंदल कंपनी में जोरदार धमाके के बाद दिल दहला देने वाली घटना हुई है।

हादसा सुबह रविवार 11 बजे का बताया गया है, जिसमें सामने आया है कि 9 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए। बताया गया है कि इस कंपनी में बायलर फटने के बाद ही ब्लास्ट हुआ था। जिसके बाद आवाज को 20 से 25 गांवों में सुना गया है। 

अभी आग के कारणों का नहीं किया गया है खुलासा

घटना के बाद तुरंत आनन-फानन में झुलसे लोगों को निजी अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में ये फैक्टरी पड़ती है, वहां पर लोगों का इतना ज्यादा आवागमन नहीं है।

जिसकी वजहों से ज्यादा जानकारी मामले में नहीं मिल सकी है। आग की सूचना के बाद ही कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है, जो आग को बुझाने में जुटी हैं। लेकिन खबर लिखे जाने तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका था।

वहीं, जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। जिनकी ओर से अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। जिला कलेक्टर गंगाधरन डी और पुलिस अधीक्षक शाहजी उमाप समेत कई बड़े अफसर मौके पर डटे हुए बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इस फैक्टरी में कच्चा माल स्टोर किया गया था। जिसके कारण आग और भी विकराल हो रही है। लेकिन अभी आग के स्पष्ट कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है।