home page

Bihar में बड़ा हादसा, मोतिहारी के ईंट भट्ठे में ब्लास्ट से 7 लोगों की मौत; कई मलबे में दबे

बिहार में बड़े हादसे का मामला सामने आया है। जिसमें कई लोगों की मौत हुई है।

 | 
afds

Newz Funda, Bihar Desk बिहार के मोतिहारी में हुए हादसे के बारे में आपको बता रहे हैं। पता होगा कि इसमें कई लोगों की मौत हो गई है। कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। जिसके बाद प्रशासन की टीमों की ओर से भी राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। आपको विस्तार से हादसे के बारे में जानकारी देते हैं।

जहां पर हादसा हुआ है, वो जगह मोतिहारी के रामगढ़वा में बताई जा रही है। जहां नरीलगिरी में ईंट भट्ठा चिमनी में ब्लास्ट के बाद मलबा फैल गया। जिस दौरान मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि अभी 24 के आसपास लोग हैं, जो मलबे में दबे हुए हैं। ये भी पता लगा है कि ब्लास्ट के कारण कई लोग चोटिल हैं। लगभग 16 लोग ऐसे हैं, जिनका इलाज अभी अस्पतालों में किया जा रहा है। ये लोग रक्सौल में दाखिल है।

घटना के बाद लोगों में दिखी दहशत

घटना के बाद लोगों में दहशत और भगदड़ के हालात देखने को मिले हैं। आपको यह भी बता दें कि राहत और बचाव के लिए कई टीमें जुटी हुई है। प्रशासन की ओर से पुलिस के कई अफसरों को भी मौके पर रवाना किया गया है।

यही नहीं, ब्लास्ट के बाद आवाज काफी दूर तक सुनी जाने की बात सामने आ रही है। बिहार पुलिस की ओर से कहा गया है कि जैसे ही हादसे की जानकारी उनको लगी है, मौके पर SDRF की टीम को भेज दिया गया था।

इसी टीम की ओर से मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। पुलिस भी लगातार लोगों से समन्वय और सहयोग की अपील करती नजर आ रही है। आपको बता दें कि फिलहाल भी मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद है।  

वहीं, जानकारी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से भी दुख जताया गया है। पीएम की ओर से ट्वीट किया गया है कि मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में हुए हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं।

शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। PMNRF की तरफ से 2 लाख की राशि प्रत्येक मृतक के परिजन को दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।